IND vs WI 1st Test 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच जारी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में दोनों टीमें जहां मैदान पर संघर्ष करती हुई नजर आ रहीं थीं. वहीं इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को पवेलियन में बैठकर एक किताब पढ़ते हुए देखा गया. इस किताब का नाम 'Detox Your Ego' है.
विराट कोहली के इस किताब के साथ वायरल हो रही तस्वीर के बाद इस किताब की कंपनी को बड़ा फायदा हुआ है. जी हां इस किताब के पब्लिशर ने अपने ट्विटर हैंडल से सोशल मीडिया पर साफ किया कि उनकी किताब की सारी कॉपी भारत में बिक चुकी है और ब्रिटेन में उसकी मांग काफी ज्यादा है. उस ट्वीट में ये भी साफ किया गया है कि जल्द ही इस किताब की और प्रतियां आएगी और अन्य पाठक भी विराट की तरह इस किताब में लिखी बातों का मजा ले पाएंगे.
It’s the office of DETOX YOUR EGO. We are SOLD OUT in India (see https://t.co/qwlQJpTvFB to get an alert when it’s back in stock) If you want one now visit Amazon UK but they’re selling fast https://t.co/kfua5I6UNe
We hope you get your Copy soon & enjoy like Captain Kohli 👊🏽🏏 https://t.co/F0sPWi1aPC pic.twitter.com/u2eOHvawaK
— Detox Your Ego (@DetoxYourEgo) August 28, 2019
बता दें कि पहले टेस्ट मुकाबले में विराट कोहली ने जहां पहली पारी में 9 रन बनाए थे, वहीं दूसरी पारी में 51 रनों की शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली थी. भारत ने इस मुकाबले को 318 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया था.