दोनों टीमों के बीच मैदान में चल रहा था संघर्ष तो वहीं विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में पढ़ रहे थे ये किताब
विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

IND vs WI 1st Test 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच जारी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में दोनों टीमें जहां मैदान पर संघर्ष करती हुई नजर आ रहीं थीं. वहीं इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को पवेलियन में बैठकर एक किताब पढ़ते हुए देखा गया. इस किताब का नाम 'Detox Your Ego' है.

विराट कोहली के इस किताब के साथ वायरल हो रही तस्वीर के बाद इस किताब की कंपनी को बड़ा फायदा हुआ है. जी हां इस किताब के पब्लिशर ने अपने ट्विटर हैंडल से सोशल मीडिया पर साफ किया कि उनकी किताब की सारी कॉपी भारत में बिक चुकी है और ब्रिटेन में उसकी मांग काफी ज्यादा है. उस ट्वीट में ये भी साफ किया गया है कि जल्द ही इस किताब की और प्रतियां आएगी और अन्य पाठक भी विराट की तरह इस किताब में लिखी बातों का मजा ले पाएंगे.

यह भी पढ़ें- IND vs WI 2nd Test 2019: दूसरे मुकाबले में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इन तीन बड़े रिकॉर्ड पर होगी नजर

बता दें कि पहले टेस्ट मुकाबले में विराट कोहली ने जहां पहली पारी में 9 रन बनाए थे, वहीं दूसरी पारी में 51 रनों की शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली थी. भारत ने इस मुकाबले को 318 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया था.