IND vs WI, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 34वें मुकाबले में आज यानि गुरुवार को टीम इंडिया का सामना वेस्टइंडीज (West Indies) के साथ है. यह मैच मैनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford) मैदान पर खेला जाएगा. बता दें कि टीम इंडिया अब तक इस टूर्नामेंट में 5 मैचों के बाद 4 जीत और 1 मैच रद्द होने की वजह से पॉइंट्स टेबल में जहां 9 (+0.809) अंको के साथ तीसरे स्थान पर है, वहीं कैरेबियन टीम अपने 6 मैचों में 1 जीत, 4 हार और 1 मैच रद्द होने की वजह से पॉइंट्स टेबल में 3 (+0.190) अंको के साथ आठवें स्थान पर है. इसी बीच अगर आज के मौसम और पिच पर नजर डालें तो इस प्रकार है-
मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम का हाल:
बता दें कि भारत बनाम वेस्टइंडीज मुकाबले से पहले मैनचेस्टर में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है. इसलिए दोनों टीमें मैदान में प्रैक्टिस भी नहीं कर पाई. हालांकि ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि गुरुवार को मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा.
पिच का कैसा रहेगा मिजाज:
बता दें कि यह वही मैदान है जहां पर भारतीय टीम ने पाकिस्तान को मात दी थी. हालांकि पिच को देखते हुए पहले गेंदबाजी करना ज्यादा सही रहेगा. इस मैदान पर अब तक खेले गए 29 वनडे मुकाबलों में 18 बार दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है.
संभावित टीमें इस प्रकार है:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव.
वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, इविन लुइस, डारेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायेर, एशले नर्स, फाबियान एलेन, कार्लोस ब्रैथवेट, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप (विकेटकीपर), केमर रोच, ओशाने थॉमस, शेनन गैब्रिएल, शेल्डन कॉटरेल, सुनील एम्ब्रीस.