Ind vs WI: वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का किया फैसला

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने यहां ग्रीनफिल्ड स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी वनडे मैच में गुरुवार को भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: IANS)

तिरुवनंतपुरम: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने यहां ग्रीनफिल्ड स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी वनडे मैच में गुरुवार को भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत ने सोमवार को मुंबई में खेले गए चौथे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 224 रनों से हराकर 2-1 की बढ़त हासिल की थी.

दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच टाई रहा था और आज जो भी मैच जीत लेगा वह सीरीज अपने नाम कर लेगा. हालांकि, अगर वेस्टइंडीज मैच जीत जाती है तो सीरीज 2-2 से बराबर रहेगी. भारत ने अपने अंतिम एकदश में कोई बदलाव नहीं किया है.

वहीं, वेस्टइंडीज टीम में इस मैच के लिए टीम दो बदलाव किए हैं. एश्ले नर्स की जगह देवेंद्र बिशू और चंद्रपॉल हेमराज की जगह ओशाने थॉमस को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है.

भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद और जसप्रीत बुमराह.

वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), कीरेन पॉवेल, ओशाने थॉमस, शाई होप (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेर, मार्लन सैमुअल्स, रोवमैन पॉवेल, देवेंद्र बिशू, फेबियन एलीन, केमार रोच और कीमो पॉल.

Share Now

\