India vs West Indies 3rd T20I 2019 Live Score Update: भारतीय पारी के 5 ओवर हुए समाप्त, देखें स्कोर

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच जारी 3 मैचों की T20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज गुयाना के प्रोविंस स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले दो मुकाबलों में शानदार जीत हासिल करने वाली विराट सेना की आज कोशिश विंडीज को क्लीन स्वीप करने की होगी.

06 Aug, 23:27 (IST)

भारतीय बल्लेबाजी पारी के 5 ओवर समाप्त हो चुके हैं. 5 ओवर के बाद टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 27 रन है

06 Aug, 23:25 (IST)

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज के एल राहुल 18 गेदों में 1 छक्के और 2 चौके की मदद से 20 रन बनाकर फेबियन एलन की गेंद पर विकेटकीपर निकोलस पूरन द्वारा लपके गए.

06 Aug, 23:13 (IST)

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का फ्लॉप शो जारी है. धवन आज भी 5 गेदों का सामना करते हुए ओशेन थॉमस की गेंद पर 3 रन बनाकर शेल्डन कोटरेल के हाथों लपके गए.

06 Aug, 23:07 (IST)

भारतीय टीम के लिए आज शिखर धवन के साथ के एल राहुल पारी की शुरुआत करने आए हैं. राहुल ने बैटिंग छोर से शुरुआत करते हुए शेल्डन कोटरेल के ओवर में शानदार छक्का जड़ा.

06 Aug, 23:03 (IST)

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की T20 सीरीज का आखिरी मैच आज गुयाना (Guyana) के प्रोविंस स्टेडियम (Providence Stadium) में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 147 रन का लक्ष्य रखा है.

06 Aug, 22:38 (IST)

भारतीय टीम में डेब्यू कर रहे युवा स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट का विकेट लेते हुए अपने T20 करियर का पहला विकेट प्राप्त कर लिया है. ब्रैथवेट ने आज 7 गेदों का सामना करते हुए 1 छक्के की मदद से 10 रन बनाए.

06 Aug, 21:44 (IST)

कैरेबियाई पारी के 5 ओवर समाप्त हो चुके हैं. 5 ओवर के बाद टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 21 रन है. टीम के लिए फिलहाल निकोलस पूरन (०) और केरन पोलार्ड (7) रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम के लिए आउट होने वाले बल्लेबाज सुनील नरेन 2, इविन लेविस 10 और शिमरोन हेटमायर 1 हैं. भारतीय टीम के लिए तीनों सफलता दीपक चाहर ने हासिल की है.

06 Aug, 21:38 (IST)

भारतीय टीम में डेब्यू करने वाले युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने अपना कहर बरपाते हुए वेस्टइंडीज के उपरीक्रम को झकझोर कर रख दिया है. दीपक ने पहले सुनील नरेन 2, इविन लेविस 10 और उसके बाद अपना तीसरा शिकार शिमरोन हेटमायर 1 को बनाया. वेस्टइंडीज का स्कोर 4 ओवर के बाद 14 रन है.

06 Aug, 21:33 (IST)

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी दूसरी सफलता प्राप्त कर ली है. दीपक ने इविन लेविस को 10 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन लौटाया. टीम का स्कोर 3.1 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 13 रन है.

06 Aug, 21:24 (IST)

भारतीय टीम में अपना डेब्यू कर रहे टीम के युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने सुनील नरेन नवदीप सैनी के हाथों कैच आउट करते हुए अपने T20 क्रिकेट करियर की पहली सफलता प्राप्त कर ली है.

Read more


India vs West Indies 3rd T20I 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच जारी 3 मैचों की T20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज गुयाना (Guyana) के प्रोविंस स्टेडियम (Providence Stadium) में खेला जाएगा. पहले दो मुकाबलों में शानदार जीत हासिल करने वाली विराट सेना की आज कोशिश विंडीज को क्लीन स्वीप करने की होगी.

सीरीज में ०-2 से पीछे चल रही वेस्टइंडीज की टीम आज इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट का समापन जीत के साथ करना चाहेगी. वहीं विराट सेना अगर मेजबान टीम को हराने में सफल होता है तो वह विंडीज को 2 बार 3-0 से हराने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगा. 3 मैचों की T20 सीरीज में भारत ने पिछले साल अपने घर में भी विंडीज को 3-0 से हराया था.

बता दें कि इससे पहले खेले गए दोनों मुकाबले में भारतीय टीम ने विपक्षीय टीम को मात देते हुए इस सीरीज में अपना उम्दा प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को जहां 16 गेंद शेष रहते 4 विकेट से मात दिया था, वहीं दुसरे मुकाबले में डकवर्थ लुइस नियम के तहत 22 रनों से हराया था.

संभावित टीमें इस प्रकार है-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रूणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी.

वेस्टइंडीज: जॉन कैम्पबेल, इविन लेविस, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, केरन पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल, कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), कीमो पॉल, सुनील नरेन, शेल्डन कोटरेल, ओशेन थॉमस, एंथनी ब्राम्बले, जेसन मोहम्मद, खारे पियरे.

Share Now

\