IND vs WI 3rd ODI 2019: निर्णायक मुकाबले से पहले विराट सेना ने जमकर बहाया पसीना, देखें तस्वीर

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार यानि कल कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज में दोनों ही टीमें दो मैचों के बाद एक-एक जीत के साथ क्रमशः एक स्थान पर हैं. ऐसी स्थिति में आगामी वनडे मैच दोनों टीमों के लिए निर्णायक मुकाबला हो गया है.

भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हुए (Twitter/BCCI)

India vs West Indies 3rd ODI 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार यानि कल कटक (Cuttack) के बाराबती स्टेडियम (Barabati Stadium) में खेला जाएगा. इस सीरीज में दोनों ही टीमें दो मैचों के बाद एक-एक जीत के साथ क्रमशः एक स्थान पर हैं. ऐसी स्थिति में आगामी वनडे मैच दोनों टीमों के लिए निर्णायक मुकाबला हो गया है. तीसरे वनडे मैच के लिए दोनों टीमें जीतोड़ मेहनत भी कर रही हैं. इसी कड़ी में बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन की कुछ तस्वीरें अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की है.

इन तस्वीरों में दीपक चाहर (Deepak Chahar) के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किए गए तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini), मुंबई (Mumbai) के ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dube), अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), सलामी बल्लेबाज के एल राहुल (K. L. Rahul) और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) नेट में पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- IND vs WI 3rd ODI 2019: कुलदीप यादव वनडे में 100 विकेट लेने से एक विकेट दूर

बता दें कि पहला वनडे मुकाबला 15 दिसंबर को चेन्नई (Chennai) के एम ए चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की उम्दा अर्द्धशतकीय पारी के बदौलत मेहमान टीम के सामने निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए थे. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम ने इस लक्ष्य को दो विकेट के नुकसान पर प्राप्त आर लिया. टीम के लिए शिमरोन हेटमायर 139 और विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप ने 102 रन की जिम्मेदाराना पारी खेली थी.

बात करें दूसरे वनडे मैच के बारे में तो टीम इंडिया ने 18 दिसंबर को विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) के डॉ वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr. Y. S. Rajasekhara Reddy ACA–VDCA Cricket Stadium) में पलटवार करते हुए मेहमान टीम को 107 रन से शिकस्त दी थी. इस मैच में टीम के लिए उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 138 गेंद में 17 चौके और पांच छक्के की मदद से 159 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी. रोहित के अलावा उनके साथी सलामी बल्लेबाज के एल राहुल ने 102 रन बनाए थे.

Share Now

\