Ind vs WI, 2019 Series: टेस्ट टीम में नहीं मिली 'फिट' शिखर धवन को जगह, वेस्टइंडीज दौरे पर खेलेंगे सिर्फ T-20 और वनडे सीरीज
शिखर धवन (Photo: IANS)

India vs West Indies 2019 Series: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान भारतीय टीम के घायल होने वाले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे से पहले पूरी तरह फिट हो चूके हैं. बता दें कि शिखर धवन को वेस्टइंडीज दौरे के लिए धवन को 3 मैचों की वनडे सीरीज और 3 मैचों की T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है.

वर्ल्ड कप के दौरान धवन के चोटिल हो जाने के बाद के एल राहुल को रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए आना पड़ा था. राहुल ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया और 9 मैचों में 45.12 की औसत से 361 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक शतक और दो अर्द्धशतक भी लगाए.

यह भी पढ़ें- Bottle Cap Challenge: युवराज सिंह के बॉटल कैप चैलेंज को एक्सेप्ट किया शिखर धवन ने, देखें वीडियो

बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम 3 मैचों की T20 सीरीज, 2 टेस्ट मैच और 3 वनडे मैच खेलेगी. सीरीज की शुरुआत 3 अगस्त को T20 सीरीज से होगी. भारत अंत में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगा. पहला मैच 22-26 अगस्त को नॉर्थ साउंड में जबकि दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 30 अगस्त से 3 सितंबर तक किंग्स्टन में खेला जायेगा.

बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली तीनों प्रारूपों में कप्तानी करेंगे. वहीं वनडे और T20 मैच में रोहित शर्मा उपकप्तान रहेंगे और टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे टीम के उपकप्तान रहेंगे. वेस्टइंडीज दौरे के लिए विकेटकीपर की भूमिका में ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है, वहीं टेस्ट मैच में ऋषभ पंत के अलावा रिद्धिमान साहा को भी दूसरे विकेटकीपर के तौर पर में शामिल किया गया है.