India vs West Indies 2019 Series: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का चुनाव कल, इन दो युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में मिली नाकामयाबी को भुलाते हुए टीम इंडिया अब अपना अगला दौरा वेस्टइंडीज के लिए करने वाली है. वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन कल यानि शुक्रवार को होने वाला है. ऐसे में टीम चुनते समय मिडिल ऑर्डर का सिलेक्शन सबसे महत्वपूर्ण रहने वाला है और टीम को नंबर 4 पर बल्लेबाज की जरूरत है.

टीम इंडिया (Photo: Twitter/ BCCI)

India vs West Indies 2019 Series: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में मिली नाकामयाबी को भुलाते हुए टीम इंडिया अब अपना अगला दौरा वेस्टइंडीज (West Indies) के लिए करने वाली है. वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन कल यानि शुक्रवार को होने वाला है. ऐसे में टीम चुनते समय मिडिल ऑर्डर का सिलेक्शन सबसे महत्वपूर्ण रहने वाला है और टीम को नंबर 4 पर बल्लेबाज की जरूरत है. मिडिल ऑर्डर का चयन चयनकर्ताओं के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द होगा क्योंकि उनके पास कई विकल्प मौजूद होंगे. मयंक अग्रवाल, मनीष पाण्डे और श्रेयस अय्यर लगातार रन बनाकर अपना दावा ठोक रहे हैं.

बता दें कि हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर गई इंडिया ए के लिए कप्तानी कर रहे मनीष पांडे ने तीसरे अनाधिकारिक मैच में शतकीय पारी खेलकर अपना मजबूत दावा पेश किया है, पांडे के अलावा युवा शुभमन गिल भी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उनके नाम पर भी विचार किया जा सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल टीम में जगह बनाने में सफल हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें- ENG vs NZ, ICC CWC 2019 Final: वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की पहली जीत के बाद दिग्गजों ने दी ये प्रतिक्रियाएं

वहीं गेंदबाजी की बात करें तो नवदीप सैनी और खलील अहमद जैसे गेंदबाजों को इस टूर पर भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी के साथ मौका दिया जा सकता है. सैनी ने वेस्टइंडीज दौरे पर गई इंडिया ए के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन किया है तो वहीं खलील टीम के अटैक में विविधता लाने का काम करेंगे.

बता दें कि भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत T20 मुकाबले के साथ करेगी. T20 सीरीज का पहला मैच 3 अगस्त को खेला जाएगा, वहीं वनडे सीरीज की शुरुआत 8 अगस्त से होगी. 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 अगस्त से खेला जाएगा.

Share Now

संबंधित खबरें

South Africa vs Pakistan, 1st Test Day 1 Highlights: पहले दिन का खेल खत्म, दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट खोकर बनाए 82 रन, खुर्रम शहजाद ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें पूरा हाइलाइट्स

India Women vs West Indies Women, 3rd ODI Match 2024 Pitch Report And Weather Update: वडोदरा में भारतीय बल्लेबाजों का होगा बोलबाला या वेस्टइंडीज के गेंदबाज करेंगे पलटवार, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IND-W vs WI-W, 3rd ODI 2024 Preview: तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप करने उतरेगी भारतीय महिला टीम, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

South Africa vs Pakistan, 1st Test Day 1 Stumps Scorecard: पहले दिन का खेल खत्म, दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 82 रन, एडेन मार्कराम और टेम्बा बावुमा को खेलनी होगी बड़ी पारी; यहां देखें स्कोरकार्ड

\