नई दिल्ली. टीम इंडिया द्वारा बांग्लादेश पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद अब भारतीय टीम का अगला कार्यक्रम वेस्टइंडीज के खिलाफ तय है. अगले महीने यानि दिसंबर 2019 में भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज के शेड्यूल में थोड़ा बदलाव किया गया है. बताना चाहते है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 दिसंबर को मुंबई में खेले जाने वाला पहला टी20 मैच अब हैदराबाद में खेला जाएगा. बीसीसीआई ने बुधवार को भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले और तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के स्थलों में अदला बदली करने की घोषणा की और अब पहला मैच 6 दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा.
मुंबई में 6 दिसंबर को डॉ.बाबा साहेब अंबेडकर पुण्य तिथि के मौके में कई कार्यक्रम होने वाले हैं।इसी के चलते टीम इंडिया को मुंबई पुलिस ने सुरक्षा देने से इनकार कर दिया है. पिछले सप्ताह ‘भाषा’ ने रिपोर्ट दी थी कि मुंबई में तीसरा और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय 11 दिसंबर को खेला जाएगा. दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आठ दिसंबर को तिरूवनन्तपुरम में होगा. पूर्व कार्यक्रम के अनुसार वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में पहला टी20 मैच होना था जबकि तीसरा मैच हैदराबाद में खेला जाना था.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बयान में कहा, ‘‘भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय जो कि पहले छह दिसंबर 2019 को मुंबई में होना था, अब हैदराबाद में होगा. राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम अब दोनों टीमों के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के पहले मैच की मेजबानी करेगा.’’ यह भी पढ़े-IND vs WI 2019: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले वेस्टइंडीज को लगा बड़ा झटका, क्रिस गेल नहीं होंगे टीम में शामिल
The 1st T20i between India and West Indies, which was scheduled to be played in Mumbai on the 6th of December, 2019 has now been shifted to Hyderabad.
— ANI (@ANI) November 27, 2019
बयान में कहा गया है, ‘‘मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम भारत और वेस्टइंडीज के बीच 11 दिसंबर 2019 को तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करेगा.’’
(भाषा इनपुट के साथ)