Ind vs WI 1st T20I 2019: पहले T20 मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से दी मात
रोहित शर्मा (Photo Credits: Getty Images)

India vs West Indies 1st T20I 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की T20 सीरीज के पहले मुकाबले में आज अमेरिका (America) के तटीय शहर फ्लोरिडा (Florida) के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 16 गेंद शेष रहते 4 विकेट से मात देते हुए इस टूर्नामेंट में 1-0 की बढ़त बना ली है.

बता दें कि आज भारत ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 96 रन का लक्ष्य रखा था. टीम के लिए अनुभवी बल्लेबाज केरन पोलार्ड ने सर्वाधिक 49 रन की पारी खेली. वहीं भारतीय टीम के लिए अपने पहला मैच खेल रहे नवदीप सैनी ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए.

यह भी पढ़ें- Ind vs WI 1st T20I 2019: भारतीय गेंदबाजों के सामने नतमस्तक हुए कैरेबियन बल्लेबाज, टीम इंडिया को मिला 96 रन का लक्ष्य

वहीं जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 17.2 ओवर में प्राप्त कर लिया. टीम के लिए शिखर धवन ने 01, रोहित शर्मा ने 24, कप्तान विराट कोहली ने 19, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 0, मनीष पांडे ने 19, क्रूणाल पांड्या ने 12, वॉशिंगटन सुंदर ने नाबाद 08 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 10 रन बनाए.

वेस्टइंडीज के लिए आज स्टार स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में मात्र 14 रन खर्च करते हुए 2 विकेट लिए. नरेन के अलावा शेल्डन कोटरेल और कीमो पॉल ने भी क्रमशः 2-2 विकेट लिए.