SL vs IND: श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में इस सलामी जोड़ी के साथ मैदान में उतर सकती है टीम इंडिया

भारत बनाम श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की वनडे श्रृंखला की शुरुआत 18 जुलाई से हो रही है. आगामी श्रृंखला के लिए सभी भारतीय खिलाड़ी कोलंबो स्थित आर प्रेमदास स्टेडियम में जमकर मेहनत कर रहे हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Instagram/shikhardofficial)

कोलंबो, 15 जुलाई: भारत बनाम श्रीलंका (India vs Sri Lanka) क्रिकेट टीम के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की वनडे श्रृंखला की शुरुआत 18 जुलाई से हो रही है. आगामी श्रृंखला के लिए सभी भारतीय खिलाड़ी कोलंबो (Colombo) स्थित आर प्रेमदास स्टेडियम (R. Premadasa International Cricket Stadium) में जमकर मेहनत कर रहे हैं. सभी क्रिकेट प्रेमियों को पिछले कुछ समय से बड़ी उत्सुकता के साथ इंतजार है कि भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में किस सलामी जोड़ी के साथ मैदान में उतरेगी. क्रिकेट प्रेमियों के इसी सवाल का जवाब हम इस आर्टिकल के माध्यम से लेकर आए हैं.

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में पिछले कुछ समय से आईपीएल में धमाल मचा रही दिल्ली कैपिटल्स की सलामी जोड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) भारतीय पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों के पास इंटरनेशनल स्तर पर खेलने का भी अनुभव है.

यह भी पढ़ें- SL vs IND: श्रीलंका को लगा बड़ा झटका- पूर्व कप्तान Kusal Perera भारत के खिलाफ श्रृंखला से हुए बाहर

धवन ने देश के लिए वनडे क्रिकेट में अबतक जहां 142 मैच खेलते हुए 139 पारियों में 45.3 की एवरेज से 5977 रन बनाए हैं. वहीं शॉ ने भी देश के लिए तीन वनडे मैच खेले हैं. इसके अलावा इन दोनों खिलाड़ियों के पास आईपीएल में एक साथ पारी की शुरुआत करने का अनुभव है जो टीम इंडिया के लिए श्रीलंका के खिलाफ काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

श्रीलंका दौरे का शेड्यूल इस प्रकार है:

श्रीलंका दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 18 जुलाई, दूसरा 20 और तीसरा 23 जुलाई को खेला जाएगा. तीनों ही मैच भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से कोलंबो स्थित आर प्रेमदास स्टेडियम में खेले जाएंगे.

यह भी पढ़ें- Ind vs Sl 2021: श्रीलंका के खिलाफ इन दिग्गज घरेलू खिलाड़ियों का हो सकता है डेब्यू, गुरु होंगे राहुल द्रविड़

इसके बाद 25 जुलाई को पहला T20I मैच खेला जाएगा. वहीं 27 और 29 जुलाई को दूसरा और तीसरा T20I मैच खेला जाएगा. T20I सीरीज के सभी मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे शुरू होंगे. ये सभी मैच भी कोलंबो में ही खेले जाएंगे.

Share Now

\