CAA Protest Assam: गुवाहाटी T20 मैच के दौरान लगे हेमंत बिस्वा शर्मा गो बैक के नारे, सूबे की बीजेपी सरकार में हैं मंत्री
हेमंत बिस्वा शर्मा (Photo Credits: Facebook/Himanta Biswa Sarma)

India vs Sri Lanka 1st T20I Match 2020: भारत बनाम श्रीलंका के बीच आज गुवाहाटी (Guwahati) के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में खेला गया पहला T20 मुकाबला भारी बारिश की वजह से बिना कोई गेंद फेंके रद्द कर दिया गया. मैच के दौरान बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में कुछ लोगों ने सीएए (CAA) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन प्रकट करते हुए बीजेपी (BJP) नेता हिमांता बिस्वा शर्मा (Himanta Biswa Sarma) के खिलाफ 'वापस जाओ! वापस जाओ' के नारे लगाए.

बता दें कि रविवार यानि आज बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में मैच शुरू होने से पहले यहां सुरक्षा के तगड़े इंतजाम भी किए गए थे. असम क्रिकेट एसोसिएशन (Assam Cricket Association) ने दर्शकों के लिए खास गाइडलाइन जारी की थी. जिसमें ये बताया गया था कि दर्शक स्टेडियम के भीतर क्या-क्या ले जा सकते हैं और क्या नहीं. दरअसल नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर गुवाहाटी सहित असम के कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिले थे.

यह भी पढ़ें- IND vs SL 1st T20 Match 2020: बिना कोई गेंद फेंके पहला T20 मैच बारिश की वजह से हुआ रद्द

गौरतलब हो कि मैच से पहले असम क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव देवजीत सैकिया के मुताबिक स्टेडियम में फैंस अपने साथ केवल पर्स, महिलाएं हैंडबैग, मोबाइल फोन और गाड़ी की चाबी ले जा सकते थे. इसके अलावा अन्य सभी वस्तुओं को ले जाने की मनाही थी. असम क्रिकेट एसोसिएशन ने सुरक्षा के लिहाज से हाथों में ले जाने वाले बैनर की भी मनाही की थी.