India vs South Africa Test Series 2019: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए गुरूवार शाम को टीम इंडिया की घोषणा की गई. चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) की अगुवाई वाली टीम ने आगामी सीरीज के लिए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को जहां पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया, वहीं कई मैचों से लगातार फ्लॉप साबित हो रहे के एल राहुल (K. L. Rahul) को बाहर का रास्ता दिखाया.
इसी बीच टीम चयन से पूर्व यह उम्मीद जताई जा रही थी कि आगामी टेस्ट सीरीज के लिए युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) को टीम में शामिल किया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि नवदीप इस बात से बिल्कुल भी निराश नहीं हैं.
नवदीप सैनी ने एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अपने पिछले दौरे को याद करते हुए कहा कि भारतीय टीम एक मजूबत गेंदबाजी वाली टीम है. इस टीम का हिस्सा बनने के लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ेगी, इसके बाद ही मैं इस टीम का हिस्सा बन सकता हूं. यह भी पढ़ें- एमएस धोनी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, हार्दिक की हुई वापसी
बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो अक्टूबर से तीन मैचों कि टेस्ट श्रृंखला का शुरुआत हो रहा है. इस सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 10 और 19 अक्टूबर से खेला जाएगा.