India vs South Africa 3rd Test Match 2019: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 255 गेदों का सामना कर 28 चौके और छह छक्के की मदद से 212 रनों की बेहतरीन दोहरी शतकीय पारी खेली. शर्मा अपने इस पारी के साथ ही टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट में डबल सेंचुरी जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले यह कारनामा केवल सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम था.
भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर में टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में डबल सेंचुरी जड़ी थी. वहीं सचिन के अलावा उनके साथी सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी अपने क्रिकेट करियर के इन दोनों फॉर्मेट में दोहरा शतक लगाया है. इन खिलाड़ियों के अलावा कैरेबियन बल्लेबाज क्रिस गेल ने भी क्रिकेट के इन दोनों प्रारूप में अपना नाम दर्ज कराया है. यह भी पढ़ें- IND vs SA 3rd Test Match 2019: रोहित शर्मा ने रचा नया कीर्तिमान, एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बने बल्लेबाज
Batsmen with 200+ scores in both Tests and ODIs
Sachin Tendulkar
Virender Sehwag
Chris Gayle
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) October 20, 2019
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा का यह तीसरा शतक है. इसी के साथ हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा एक टेस्ट सीरीज में 3 या उससे ज्यादा शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय ओपनर बन गए हैं.