India vs South Africa 3rd Test Match 2019: भारत बनाम दक्षिण के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे चल रही है. इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 19 अक्टूबर से जेएससीए स्टेडियम (JSCA International Stadium Complex) में खेला जाएगा. इस टेस्ट सीरीज के दौरान दोनों टीमों के बीच कई खिलाड़ियों ने कई नए रिकॉर्ड बनाए, और आगामी मैच में खिलाड़ियों के पास कई नए रिकॉर्ड बनाने का मौका है. जो इस प्रकार है-
1- टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहली पारी में चार विकेट लेते हुए मेहमान टीम के खिलाफ 50 विकेट लेने वाले देश के चौथे गेंदबाज बनें. आगामी मैच में रविचंद्रन अश्विन अगर नौ विकेट लेने में और कामयाब होते है तो वो टीम से बाहर चल रहे स्टार खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) काअफ्रीका के खिलाफ लिए गए सर्वाधिक विकेटों के आकड़ें को पीछे छोड़ देंगे. बता दें कि हरभजन सिंह ने अफ्रीका के खिलाफ 11 टेस्ट मैच के 19 पारियों में 60 विकेट लिए हैं, वहीं रविचंद्रन अश्विन का अफ्रीका के खिलाफ नौ टेस्ट मैच के 17 पारियों में 52 विकेट हो गए हैं.
2- भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज एवं मौजूदा कप्तान विराट कोहली के बल्ले से तीसरे मैच भी रन निकलते हैं तो वह ग्रेग चैपल (Greg Chappell) 7110, स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) 7172, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) 7212, क्रिस गेल (Chris Gayle) 7214 और इंग्लैंड के वैली हेमंड के (Wally Hammond) 7249 को पीछे छोड़ देंगे. बता दे कि फिलहाल विराट कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 7054 रन दर्ज हैं.
3- मौजूदा समय में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) 937 अंको के साथ टेस्ट क्रिकेट में पहले पायदान पर काबिज हैं. वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 936 अंको के साथ दूसरे स्थान काबिज हैं. आगामी मैच में कोहली के बल्ले से रन निकलते हैं तो वह वापिस टेस्ट क्रिकेट में पहले पायदान पर आ सकते हैं. यह भी पढ़ें- विराट कोहली ने 55.10 की एवरेज से पुरे किए 7000 रन, जानें कौन है नंबर वन
4- बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए अबतक पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने सर्वाधिक 21 टेस्ट में 84 विकेट लिए हैं. वहीं पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) ने 13 मैच में 64 विकेट लिए हैं. तीसरे स्थान पर मौजूदा समय में टीम से बाहर चल रहे हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का नाम आता है. हरभजन ने अफ्रीका के खिलाफ 11 टेस्ट मैच खेलते हुए 60 विकेट चटकाए हैं, वहीं चौथे नंबर पर अब आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) का नाम आता है. अश्विन ने नौ टेस्ट मैच में 52 विकेट झटके हैं.
बता दें कि भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट मैच में 203 रनों से हराया था, वहीं दूसरे मुकाबले में विराट सेना ने मेहमान टीम को एक पारी और 137 रनों से करारी मात दी थी.