IND vs SA 3rd T20I 2024 Preview: सेंचुरियन में खेला जाएगा भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा टी20 मुकाबला, यहां जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम चार मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 13 नवंबर(बुधवार) को सेंचुरियन(Centurion) के सुपरस्पोर्ट पार्क(SuperSport Park) में भारतीय समयानुसार रात 08:30 PM से खेला जाएगा. जिसका टॉस 08:00 PM को होगा.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (Photo credits: X @BCCI and @ProteasMenCSA)

South Africa National Cricket Team vs India National Cricket Team: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम चार मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला  13 नवंबर(बुधवार) को सेंचुरियन(Centurion) के सुपरस्पोर्ट पार्क(SuperSport Park) में खेला जाएगा. टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर है. पहले टी20 मैच में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने 107 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत उनकी टीम 202/8 तक पहुंची। लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान दक्षिण अफ्रीका 141 रनों पर ढेर हो गई और एकतरफा मुकाबला 61 रनों से हार गई. सैमसन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. दूसरे टी20 मैच में मेजबान टीम ने वापसी की और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ कम स्कोर वाले मुकाबले को तीन विकेट से जीत लिया. दक्षिण अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स को 125 रनों का पीछा करते हुए नाबाद 47 रनों की मैच जिताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. यह भी पढ़ें: दूसरे टी20 में हार के बाद टीम इंडिया में होंगे बड़े बदलाव, तीसरे मुकाबले में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका, जानें भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका हेड टू हेड रिकॉर्ड (IND vs SA Head To Head Record): टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच कुल 29 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 16 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं जबकि साउथ अफ्रीका की टीम 12 बार विजयी हुआ है. 1 मैच बिना किसी नतीजे के रहा है. हेड टू हेड में टीम इंडिया का पड़ला भारी नजर आ रहा है.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा टी20 मैच के मुख्य खिलाड़ी (IND vs SA Key Players To Watch Out):  सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, वरुण चक्रवर्ती, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, गेराल्ड कोएट्ज़ी ये कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलना जानते है. जिनपर सबकी निगाहें होगी.

वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक दुसरे को कर सकते है परेशान(Mini Battle): दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज़ ट्रिस्टन स्टब्स और वरुण चक्रवर्ती के बीच की टक्कर रोमांचक हो सकती है. इसके अलावा संजू सैमसन और गेराल्ड कोएट्जी के बीच भी कांटे की टक्कर हो सकती हैं. बाकी वैसे दोनों टीमों के पास एक मजबूत बल्लेबाजी क्रम है. जो गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी. इसके अलावा दोनों टीमों के पास संतुलित लाइनअप है.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा टी20 मैच 2024 कब और कहां खेला जाएगा?

साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम चार मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला  13 नवंबर(बुधवार) को सेंचुरियन(Centurion) के सुपरस्पोर्ट पार्क(SuperSport Park) में भारतीय समयानुसार रात 08:30 PM से खेला जाएगा. जिसका टॉस 08:00 PM को होगा.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरे टी20 मैच 2024 का टेलीकास्ट या स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का प्रसारण अधिकार Viacom18 नेटवर्क के पास है. जो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 मैच का सीधा प्रसारण भारत में स्पोर्ट्स18 के चैनलों पर उपलब्ध होगा. इस रोमांचक मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर भी देखी जा सकती है, जहां फैंस अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या अन्य डिवाइस पर कहीं से भी मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरे टी20 मैच 2024 के लिए संभावित इलेवन

भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: संजू सैमसन (विकेट कीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, आवेश खान

दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: रयान रिकेल्टन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), डेविड मिलर, मार्को जेनसन, एंडिले सिमेलाने, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, नकाबायोमजी पीटर।

Share Now

\