India vs South Africa 3rd T-20I: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए आज तीसरे T20 मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने भारत को नौ विकेट से करारी मात दी. इस जीत के साथ ही अफ्रीकी टीम इस सीरीज को 1-1 से बराबर करने में भी कामयाब रही. बता दें कि इस सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में भारी बारिश की वजह से रद्द हो गया था, वहीं दूसरे मुकाबले में भारत ने मेहमान टीम को मोहाली में सात विकेट से हराया था.
बात करें आज के मैच के बारे में तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका के सामने 135 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम ने इस लक्ष्य को 16.5 ओवर में मात्र एक विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. टीम के लिए कप्तान क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने इस सीरीज का लगातार दूसरा अर्द्धशतक जड़ते हुए 79 रनों की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेली.
डी कॉक ने इस दौरान 52 गेदों का सामना किया और अपने इनिंग्स में छह चौके और पांच छक्के भी जड़े. डी कॉक के अलावा रीजा हैंड्रिक्स ने 26 गेदों का सामना करते हुए चार चौके की मदद से 28 रनों की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा टेम्बा बावुमा ने भी नाबाद 23 गेदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 27 रनों की पारी खेली. बात करें भारतीय गेंदबाजी के बारे में तो टीम के लिए एक मात्र सफलता हार्दिक पांड्या ने हैंड्रिक्स को आउट कर दिलाया. यह भी पढ़ें- IND vs SA 3rd T20I: अफ्रीकी गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाजी हुई फेल, अफ्रीका को मिला जीत के लिए 135 रन का लक्ष्य
इससे पहले आज बेंगलुरु (Bengaluru) के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने अफ्रीका के सामने नौ विकेट के नुकसान पर 135 रन का लक्ष्य रखा था. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने आज सर्वाधिक 36 रनों की पारी खेली.
शिखर धवन के अलावा और कोई बल्लेबाज आज मैदान पर टिककर नहीं खेल पाया. धवन के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 19, उपकप्तान रोहित शर्मा ने 09, कप्तान विराट कोहली ने 09, श्रेयस अय्यर ने 05, क्रुणाल पांड्या ने 04, रवींद्र जडेजा ने 19, वॉशिंगटन सुंदर ने 04, हार्दिक पांड्या ने 14 और राहुल चहर ने नाबाद 0 रन बनाए. यह भी पढ़ें- IND vs SA 3rd T20I: पढ़ें बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कैसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका के लिए आज गेदबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया. टीम के लिए बेयुरान हेंड्रिक्स ने जहां अपने चार ओवर के स्पेल में मात्र 14 रन खर्च करते हुए दो विकेट लिए, वहीं बीजरेन फॉट्यूइन भी तीन ओवर की गेंदबाजी करते हुए मात्र 19 रन खर्च कर दो विकेट लेने में कामयाब रहे.
इन गेदबाजों के अलावा अनुभवी गेंदबाज कागिसो रबाडा ने तीन सफलता प्राप्त की, लेकिन आज वह काफी महंगे साबित हुए. तबरेज शम्सी को एक सफलता मिली.