भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बने ये प्रमुख रिकॉर्ड्स, पढ़ें एक नजर में
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका को लगभग हर विभाग में मात दिया.
India vs South Africa 2nd Test Match 2019: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे (Pune) के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका को लगभग हर विभाग में मात दिया. नतीजा ये रहा की भारतीय टीम मेहमान टीम को चौथे दिन ही एक पारी और 137 रनों से करारी मात देने में कामयाब रही. मैच के दौरान कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड बनें जो इस प्रकार है-
1- दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बतौर कप्तान वर्ल्ड टेस्ट क्रिकेट में सातवां दोहरा शतक लगाया. इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सर्वाधिक दोहरा शतक लगाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं.
2- दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 7000 रन पूरा किया.
3- इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दिलीप वेंगसरकर (6868), इंग्लैंड के लियोनार्ड "लेन" हटन (6971), श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज सनथ जयसूर्या (6973), ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (6973), जो रूट (7043) और डॉन ब्रैडमैन (6996) को टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के मामले में पीछा छोड़ा.
4- विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट मैच के दौरान अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 21000 रन पूरा किया. यह भी पढ़ें- IND vs SA 2nd Test Match 2019: साल 2013 से टीम इंडिया को घर में हराना विपक्षी टीम को हुआ मुश्किल, देखें क्या है आकड़ा
5- विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट मैच में 150 रन का स्कोर बनाते ही डॉन ब्रैडमैन को सर्वाधिक 150 प्लस का स्कोर करने में भी पीछे छोड़ दिया है. ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में आठ बार यह आकड़ा बनाया था वहीं कोहली के नाम यह नौ बार हो गया है.
7- दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने रहाणे का विकेट लेते हुए अपने टेस्ट करियर का 100वां सफलता प्राप्त किया.
8- विराट कोहली अपने 254 रनों की शानदार पारी के साथ भारत के लिए 250 से ज्यादा का स्कोर करने वाले पांचवे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले वीरेंद्र सहवाग ने (319, 309, 293, 254), करुण नायर ने नाबाद 303, वी वी एस लक्ष्मण ने 281, राहुल द्रविड़ ने 270 रन बनाए हैं.
9- विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच के दौरान मैदान में उतरते ही भारत के लिए दूसरे सर्वाधिक टेस्ट मैच में अगुवाई करने वाले कप्तान बन गए. इस पहले यह उपलब्धि सौरव गांगुली के नाम थी.
10- दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने बतौर कप्तान अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 19वां शतक लगाया. इसके साथ वह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ बराबरी पर आ गए हैं. इस मामले में अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का नाम पहले नंबर पर आता है. स्मिथ ने बतौर कप्तान 25 शतक लगाए हैं
11- रविचंद्रन अश्विन ने दूसरे टेस्ट मैच के दौरान अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस का विकेट चटकाते ही टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली और श्रीलंका के चामिंडा वास को पीछे छोड़ा. रविचंद्रन अश्विन के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 356 विकेट हो गए हैं. वहीं लिली और वास के नाम क्रमशः 355-355 विकेट दर्ज है.
12- रविचंद्रन अश्विन पहली पारी में चार विकेट लेते हुए अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बनें.
बता दें कि भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली को शानदार बल्लेबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का अवार्ड दिया गया है. कोहली ने पहली पारी में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 254 रनों की शानदार दोहरी शतकीय पारी खेली थी.