India vs South Africa 2nd Test Match 2019: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पुणे (Pune) के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में विराट की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 137 रनों से मात देते हुए तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. इसके साथ ही टीम इंडिया लगातार 11 टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीम भी बन गई है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था. ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती थी.
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम अपने घरेलू जमीं पर साल 2013 के शुरुआत से 25वीं जीत हासिल करने में कामयाब रही. बता दें कि इस दौरान भारतीय जमीं पर कुल 31 टेस्ट मैच खेले गए जिसमें टीम ने 25 मैचों में जीत और पांच मैच ड्रा कराने में कामयाब रही. भारत को अपने घरेलू सीरीज में 2013 के बाद से मात्र एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. यह भी पढ़ें- IND vs SA 2nd Test Match 2019: भारत एक पारी और 137 रनों से जीता
India in Test matches at home since the start of 2013:
W W W W W W W D W W W W W D W W W W W L W D W D W D W W W W W
25 wins
5 draws
1 loss
👏👏👏#INDvSA
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) October 13, 2019
बता दें कि भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली को शानदार बल्लेबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का अवार्ड दिया गया है. कोहली ने पहली पारी में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 254 रनों की शानदार दोहरी शतकीय पारी खेली थी.