![India vs Pakistan Match से पहले KL राहुल ने बढ़ाई पाकिस्तान की चिंता, Asia Cup 2022 में यह स्टार खिलाड़ी रहेगा बाहर India vs Pakistan Match से पहले KL राहुल ने बढ़ाई पाकिस्तान की चिंता, Asia Cup 2022 में यह स्टार खिलाड़ी रहेगा बाहर](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2022/08/dcvdsbhfvdsnvg-380x214.jpg)
India vs Pakistan, Asia Cup 2022: 2022 एशिया कप के शुरू होने में अब एक दिन शेष रह गया है. कल श्रीलंका और अफगानिस्तान (Sri Lanka vs Afghanistan) के बीच मुकाबले से एशिया के इस सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. वहीं 28 अगस्त को टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. इसका मतलब है कि भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगी. Asia Cup 2022: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के भिड़त से पहले जाने आंकडो का खेल
India vs Pakistan मैच से पहले पाकिस्तान की टीम को एक और झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम चोटिल हो चुके हैं। उन्हें यह चोट अभ्यास मैच के दौरान लगी है. पाकिस्तान के ही शाहीन अफरीदी पहले ही चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं.
मैच से पहले भारतीय क्रिकेटर के.एल. राहुल ने कहा "वर्ल्ड कप में कोई भी मैच हारना आपको आहत करता है. आप अच्छी शुरूआत करना चाहते हैं, जो हमारे साथ नहीं हो पाया था. हमें एक बार फिर पाकिस्तान के साथ खेलने का अवसर मिला है, जिसके लिए हम उत्साहित हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हमेशा रोमांचक होता है, पाकिस्तान जैसी मज़बूत टीम के साथ मैच निश्चित तौर पर बड़ी चुनौती है. यह सभी के लिए खुद को चुनौती देने का अच्छा अवसर है."
On Team India's loss against Pak in T20 WC 2021 & their 1st match against them in #AsiaCup2022,KL Rahul says, "...There might be history of how many times we played&each team won but it doesn't count for anything. It'll always start from 0...Either will want to start really well" pic.twitter.com/z7za1hA4Qv
— ANI (@ANI) August 26, 2022
विराट कोहली को लेकर केएल राहुल ने कहा कि "हम वास्तव में टिप्पणियों को ज्यादा महत्व नहीं देते हैं. यह एक खिलाड़ी को प्रभावित नहीं करता है, विशेष रूप से विराट जैसा विश्व स्तरीय खिलाड़ी बाहर से लोग जो कह रहे हैं उससे प्रभावित नहीं होंगे. उन्हें थोड़ा ब्रेक मिला है और वह अपने खेल पर काम कर रहे हैं."
केएल राहुल ने कहा "जब मैं 2 महीने तक चोटिल और घर पर रहा, तो मैं विराट को टीवी पर देख रहा था, ऐसा नहीं लगा कि वह फॉर्म से बाहर हैं. उन्होंने अपने लिए जो मानक तय किए हैं, वह उन्हें उतना हासिल नहीं कर पाए हैं. मुझे यकीन है कि वह देश के लिए मैच जीतने के भूखे हैं. उन्होंने अपने पूरे करियर में यही किया है."
भारत के खिलाफ पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन Playing XI Pakistan- बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर ज़मान, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन और नसीम शाह.