भारत (India) बनाम पाकिस्तान (Pakistan) मैच में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. उन्होंने 14 चौक्कों और 3 छक्कों की मदद से 113 गेंदों पर 140 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. रोहित का शतक पूरा होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उनसे दोहरे शतक की उम्मीद कर रहे थे. हालांकि, पारी के 39वें ओवर में रोहित अपना विकेट गंवा बैठे. हसन अली ने उन्हें वहाब रियाज के हाथों कैच आउट करवाया. पवेलियन लौटते वक्त रोहित काफी निराश नजर आएं.
रोहित शर्मा ने हसन अली की दूसरी गेंद को शॉर्ट फाइन लेग के ऊपर से खेलना चाहा पर वह ऐसा करने में नाकामयाब रहे. गेंद सीधा वहाब रियाज के हाथों में गई और इस वजह से उन्हें पवेलियन वापस जाना पड़ा. रोहित का विकेट गिरने से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने उन्हें फाइन लेग की ओर इशारा किया था.
आपको बता दें कि रोहित शर्मा इस मैच में धोनी को पछाड़कर भारत की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. जहां धोनी ने अभी तक अपने करियर में 355 छक्कें लगाए हैं, वहीं रोहित ने आज 358 छक्कों का आकड़ा छू लिया.
भारत बनाम पाकिस्तान मैच के वर्ल्ड कप इतिहास की बात करें तो दोनों टीमों की 6 बार भिड़ंत हुई है. भारत को सभी मुकाबलों में जीत मिली है. पाकिस्तान एक भी मुकाबला जीतने में नाकामयाब रहा है.