मुंबई: भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) का मुकाबला हमेशा हाई वोल्टेज का होता हैं. दोनों टीमें हमेशा अपना बेस्ट प्रदर्शन देते हैं. काफी लंबे समय से भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जा रही है. दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी (ICC) के टूर्नामेंट में ही आमने सामने होती है. भारत और पाकिस्तान के बीच पिछली बार 2013-2014 में द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी. इस बीच पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने इस मसले पर खुलकर अपनी बात कहे है. BCCI: चैंपियन्स ट्राफी, T20 विश्व कप और वनडे विश्व कप की मेजबानी का दावा करेगा बीसीसीआई
बता दें कि कामरान अकमल ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज होने की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली दोनों देशों को फिर से सीरीज के लिए एक साथ मैदान पर लाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. कामरान मानते हैं कि भारतीय क्रिकेटर्स भी पाक टीम से टकराना चाहते हैं, लेकिन वो खुलकर इसके बारे में बात नहीं करते. भारत और पाकिस्तान के अलावा पूरी दुनिया इसे देखती थी, यही चीज हमलोग मिस कर रहे हैं.
दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव और आतंकवादी गतिविधियों में पाकिस्तान की संलिप्तता की वजह से यह मुमकिन नहीं दिखाई दे रहा है. कामरान ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि गांगुली पाकिस्तान के खिलाफ खूब खेले हैं. वह खुद भी चाहते होंगे कि द्विपक्षीय सीरीज हो. अगर ऐसा होता है तो दोनों देशों के बीच रिश्ते बेहतर हो सकते हैं.
अकमल ने कहा कि आईसीसी इस मामले में अहम किरदार निभा सकता है, खासकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मामले में, जिसमें हम भारत जाकर खेलें और वो पाकिस्तान आकर मुकाबला करें. भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार भारत-पाक की टक्कर वर्ल्ड कप 2019 में हुई थी. ये टीम अब सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट्स के दौरान ही एक दूसरे के आमने-सामने होती है.