India vs New Zealand Test Series 2024: टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड का एक दूसरे के खिलाफ ऐसा रहा है प्रदर्शन, दोनों टीमों के आकंड़ों पर एक नजर
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने बनाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ राहुल द्रविड़ ने 28 पारियों में 63.80 की औसत से 1,659 रन बनाए हैं. राहुल द्रविड़ के अलावा सचिन तेंदुलकर ने 46.91 की औसत से 1,595 रन बनाए थे. मौजूदा टीम में विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 45.57 की औसत के साथ 866 रन बनाए हैं.
India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team, Test Series 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 16 अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेली जाएगी. हाल ही में टीम इंडिया (Team India) ने अपने घरेलू सरजमीं पर बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी. इस सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 से बांग्लादेश का सूपड़ा साफ किया था. अब टीम इंडिया अगला मिशन न्यूजीलैंड हैं. इस सीरीज के लिए दोनों टीमों का ऐलान हो गया हैं. IND vs NZ Test Series 2024 Live Streaming: इस दिन से शुरू होगा भारत बनाम न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
चयन समिति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की आईडीएफसी फर्स्ट बैंक टेस्ट श्रृंखला के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है. रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई हैं. जबकि, जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया हैं. ऐसे में भारतीय टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखने का प्रयास करेगी. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया फिलहाल शीर्ष पर बरकरार है. अपने घरेलू सीरीज में इस वर्चस्व को बरकरार रखना चाहेगी. इस सीरीज में विराट कोहली पर सबकी निगाहें टिकी होंगी. बांग्लादेश के खिलाफ पिछली सीरीज में विराट कोहली अपने नाम के अनुरूप नहीं खेल सके थे.
3 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे, जबकि टॉम लैथम कीवी टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे. टीम इंडिया ने पिछले कुछ सालों में अपने घर पर कोई सीरीज नहीं गंवाई है और टीम इंडिया इस वर्चस्व को बरकरार रखना चाहेगी. चलिए टेस्ट सीरीज में एक-दूसरे टीमों के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 62 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 22 मुकाबले अपने नाम किए. जबकि 13 मैच न्यूजीलैंड ने जीते हैं. इनके अलावा 27 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर खेलते हुए भारत ने 17 टेस्ट में जीत दर्ज की है. वहीं, 2 में हार (ड्रॉ-17) झेली है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर टीम इंडिया ने नहीं गंवाई है कोई सीरीज
बता दें कि टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच कुल 22 टेस्ट सीरीज खेली गई हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 12 टेस्ट सीरीज जीती है और 6 सीरीज में कीवी टीम ने कब्जा जमाया है. इसके अलावा 4 सीरीज ड्रॉ रही हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर खेलते हुए टीम इंडिया एक भी सीरीज नहीं हारी है. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 10 टेस्ट सीरीज में हराया है. जबकि, 2 सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई हैं.
इन भारतीय खिलाड़ियों ने मचाया कोहराम
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने बनाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ राहुल द्रविड़ ने 28 पारियों में 63.80 की औसत से 1,659 रन बनाए हैं. राहुल द्रविड़ के अलावा सचिन तेंदुलकर ने 46.91 की औसत से 1,595 रन बनाए थे. मौजूदा टीम में विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 45.57 की औसत के साथ 866 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 15.43 की औसत से 66 विकेट लिए हैं. आर अश्विन के अलावा रविंद्र जडेजा ने 31.28 की औसत से 25 विकेट अपने नाम किए हैं.
न्यूजीलैंड के इन खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. ब्रेंडन मैकुलम ने 19 पारियों में 68.00 की औसत से 1,224 रन बनाए हैं. ब्रेंडन मैकुलम के अलावा ग्राहम डाउलिंग ने 22 पारियों में 42.88 की औसत से 964 रन बनाए हैं. इन दोनों के अलावा केन विलियमसन ने टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 37.86 की औसत से 871 रन बटोरे हैं. गेंदबाजी में रिचर्ड हेडली ने 24 पारियों में 22.96 की औसत से 65 विकेट लिए थे. रिचर्ड हेडली के अलावा टिम साउथी ने 21 पारियों में 52 विकेट चटकाए हैं.