India Vs New Zealand T20 Series: पहले टी20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

भारत ने यहां के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुधवार को खेले गए पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. मार्टिन गप्टिल (42 रन पर 70) और मार्क चैपमैन (50 रन पर 63 रन) के शानदार अर्धशतकों ने न्यूजीलैंड को 20 ओवरों में 164-6 रन पर पहुंचा दिया.

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज (Photo Credits: IANS)

जयपुर: भारत (India) ने यहां के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुधवार को खेले गए पहले टी20 मुकाबले (T20 Match) में न्यूजीलैंड (New Zealand) को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. मार्टिन गप्टिल (42 रन पर 70) और मार्क चैपमैन (50 रन पर 63 रन) के शानदार अर्धशतकों ने न्यूजीलैंड को 20 ओवरों में 164-6 रन पर पहुंचा दिया. भुवनेश्वर कुमार (2/24) और रविचंद्रन अश्विन (2/23) भारत के लिए मुख्य विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.

जवाब में, सूर्यकुमार यादव की शानदार अर्धशतक (40 में से 62) और रोहित शर्मा की महत्वपूर्ण पारी (36 में से 48) ने भारत को अपनी पारी के अंतिम ओवर में लक्ष्य का पीछा करने में मदद की. ऋषभ पंत ने भी टीम के लिए एक महत्वपूर्ण पारी (17 रन पर नाबाद 17) की पारी खेली. न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (2/31) रहे.

संक्षिप्त स्कोर :

न्यूजीलैंड: 20 ओवर में 164/6 (मार्टिन गप्टिल 70, मार्क चैपमैन 63, रविचंद्रन अश्विन (2/23) भारत से 19.4 ओवर में 166/5 से हार गए.

भारत: सूर्यकुमार यादव 62, रोहित शर्मा 48, ट्रेंट बोल्ट (2/31)

यह भी पढ़ें: India Vs New Zealand T20 Series: रोमांचक मुकाबले में भारत की शानदार जीत, न्यूजीलैंड को 5 विकेट से दी मात

वहीं, न्यूजीलैंड को पहले टी20 मैच में पांच विकेट से हराने के बावजूद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यह जीत उतनी आसान नहीं रही, जितनी सोची थी और उनके खिलाड़ियों के लिये यह अच्छा सबक रहा. भारत ने जीत के लिये 165 रन का लक्ष्य दो गेंद बाकी रहते पांच विकेट खोकर हासिल किया.

रोहित ने मैच के बाद कहा ,‘‘ हमने जितना सोचा था, यह उतना आसान नहीं रहा. इससे खिलाड़ियों को सबक मिला कि क्या करना चाहिये और हर समय पावर हिटिंग काम नहीं आती. ’’उन्होंने कहा ,‘‘ एक कप्तान के तौर पर मैं खुश हूं कि हम जीत गए. कुछ खिलाड़ियों की कमी खली लेकिन दूसरे खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिला. गेंदबाजों की तारीफ करनी होगी जिन्होंने न्यूजीलैंड को 180 के पास जाने से रोक दिया जो एक समय मुमकिन लग रहा था.’’

Share Now

\