India vs New Zealand 5th ODI 2019: पांचवे वनडे मैच में भी भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ाई, 40 रन के अंदर गवांए चार विकेट

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज में वेस्टपैक स्टेडियम में खेले जा रहे आखिरी वनडे मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. भारतीय पारी की शुरुआत करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी मैदान पर उतरी.

रोहित शर्मा (Photo Credit: Getty Images)

India vs New Zealand 5th ODI 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज में वेस्टपैक स्टेडियम में खेले जा रहे आखिरी वनडे मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. भारतीय पारी की शुरुआत करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी मैदान पर उतरी. रोहित शर्मा जहां दो रन बनाकर मैट हेनरी का शिकार बने वहीं शिखर धवन 6 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट हुए. युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला इस मैच में भी नहीं चल पाया, और सात रन बनाकर वो मैट हेनरी की बॉल पर मिशेल सैंटनर के हाथों कैच आउट हुए. विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी भी ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं पाए और 1 रन के अपने व्यक्तिगत स्कोर पर बोल्ट की गेंद पर बोल्ड हो गए.

फिलहाल भारतीय टीम के लिए अंबाती रायडू 18 गेंद में एक रन और विजय शंकर 13 बॉल में 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 15 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 39 रन है. बता दें कि भारत सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुका है. इस मैच को जीतकर दोनों टीमें सीरीज का विजयी अंत करना चाहेंगी.

यह भी पढ़ें- शिखर धवन ने रचा इतिहास, विराट कोहली, ब्रायन लारा और हाशिम अमला जैसे दिग्गजों के क्लब में हुए शामिल

इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की भारतीय टीम में वापसी हुई है. वह पिछले दो मैचों में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण नहीं खेले थे. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को बाहर जाना पड़ा है. इसके अलावा भारत ने दो और बदलाव किए हैं. कुलदीप यादव और खलील अहमद के स्थान पर विजय शंकर तथा मोहम्मद शमी को प्लेइंग एलेवेन में शामिल किया गया है.

न्यूजीलैंड ने अपनी पिछले मैच की विजयी टीम में सिर्फ एक बदलाव किया है. मार्टिन गुप्टिल के स्थान पर कोलिन मनुरो को टीम में जगह मिली है. गुप्टिल चोट के कारण यह मैच नहीं खेल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- भारतीय कप्तान विराट कोहली मात्र पांच विदेशी खिलाड़ियों को ट्विटर पर करते हैं फॉलो, नाम जानकर रह जाएंगे दंग

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, अंबाती रायडू, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी.

न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), कोलिन मनुरो, रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जेम्स नीशाम, कोलिन डी ग्रांडहोम, मैट हेनरी, मिशेल सैंटनर, टॉड एसले और ट्रेंट बोल्ट.

Share Now

\