भारत ने सुपर ओवर में मेजबान टीम न्यूजीलैंड को मात देते हुए पांच मैचों की T20 सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली है. बता दें कि भारत के लिए सुपर ओवर में सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल और कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करने के लिए आए थे. टीम के लिए लोकेश राहुल 3 गेंद में एक छक्का और एक चौका की मदद से 10 रन बनाकर आउट हुए. राहुल के अलावा कप्तान विराट कोहली एक डबल और एक चौका की मदद से 6 रन बनाए. संजू सैमसन 0 पर नाबाद रहे.
India vs New Zealand Highlights 4th T20I 2020: भारत ने सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को हराया, सीरीज में 4-0 की बनाई बढ़त
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की T20 सीरीज का चौथा मैच शुक्रवार यानि आज वेलिंग्टन के स्कॉय स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस सीरीज में 3-0 से आगे चल रही है. विराट सेना ने इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में मेजबान टीम न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में मात देते हुए इस सीरीज पर अपना कब्जा जमाया था.
India vs New Zealand 4th T20 Match 2020: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की T20 सीरीज का चौथा मैच शुक्रवार यानि आज वेलिंग्टन (Wellington) के स्कॉय स्टेडियम (Sky Stadium) में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस सीरीज में 3-0 से आगे चल रही है. विराट सेना ने इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में मेजबान टीम न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में मात देते हुए इस सीरीज पर अपना कब्जा जमाया था. भारतीय टीम के लिए सुपर ओवर में न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 18 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने विजयी छक्का लगाया था.
विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया सीरीज पर अपना कब्जा जमानें के बाद बचे हुए दो मैचों में युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) को मौका दे सकते है. इन खिलाड़ियों को शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और शिवम दुबे की जगह पर टीम में शामिल किया जा सकता है. तीसरे मैच के बाद कोहली ने भी संकेत दिए थे कि वह बाकी दो मैचों में बेंच को आजमा सकते हैं. उन्होंने खासकर वॉशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी के नाम लिए थे. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).
संभावित टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), संजू सैमसन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर.
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, स्कॉट कुगलेजिन, कोलिन मुनरो, कोलिन डी ग्रांडहोम, टॉम ब्रूस, डार्ली मिशेल, मिशेल सैंटनर, टिम सेइफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेटे, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनेर.