Indian National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team, 3rd Test Match Day 1 Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला आज यानी 1 नवंबर से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जा रहा हैं. दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने टीम इंडिया (Team India) को 113 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने 2-0 से सीरीज में अजेय बढ़त भी बना ली हैं. इसके साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने नया इतिहास रच दिया हैं. न्यूजीलैंड की टीम ने पहली बार भारतीय सरजमीं पर कोई टेस्ट सीरीज जीती हैं. तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को हराकर टीम इंडिया अपनी लाज बचाना चाहेगी. जबकि, न्यूजीलैंड की टीम क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगी. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर हैं. जबकि, न्यूजीलैंड की अगुवाई टॉम लैथम (Tom Latham) कर रहे हैं.
पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 19 ओवरों में चार विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल नाबाद 31 रन और ऋषभ पंत नाबाद एक रन बनाकर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड की टीम को मैट हेनरी ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. न्यूजीलैंड की ओर से अजाज पटेल ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए.
इससे पहले तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 65.4 ओवरों में 235 रन बनाकर सिमट गई. टीम के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किए. रवींद्र जडेजा के अलावा वाशिंगटन सुंदर ने चार विकेट चटकाए.
वानखेड़े टेस्ट में सभी की नजर विराट कोहली पर थीं. विराट कोहली का बल्ला अभी तक इस सीरीज में खामोस रहा हैं. आज के मुकाबले में विराट कोहली जैसे ही मैदान पर उतरे, वे राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिए हैं. इसके बाद विराट कोहली से आगे केवल सचिन तेंदुलकर ही हैं.
तीसरे टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. विराट कोहली भले ही 4 रन बनाकर आउट हुए लेकिन इसके बावजूद उन्होंने 2 बड़े कीर्तिमान अपने नाम कर लिए. दरअसल, कोहली जैसे ही मैदान पर उतरे तो उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी 600 पारी पूरी कर ली. इस तरह वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 पारी खेलने वाले पहले एक्टिव क्रिकेटर बन गए.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा पारी खेलने वाले एक्टिव क्रिकेटर
विराट कोहली- 600 पारी
मुश्फिकुर रहीम- 518 पारी
रोहित शर्मा- 518 पारी
शाकिब अल हसन- 491 पारी
एंजेलो मैथ्यूज- 470 पारी
बता दें कि 'रन मशीन' के नाम से मसहूर विराट कोहली सिर्फ तीसरे भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने 600 इंटरनेशनल पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले सिर्फ सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया की तरफ से ये अनोखा कारनामा किया था. विराट कोहली इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के आठवें क्रिकेटर बन गए हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा पारी खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर
सचिन तेंदुलकर- 782 पारी
राहुल द्रविड़- 605 पारी
विराट कोहली- 600 पारी
एमएस धोनी- 526 पारी
रोहित शर्मा- 518 पारी
इतना ही नहीं, विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. इस मामले में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया हैं. इससे पहले सचिन तेंदुलकर के नाम 600 पारियों में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड था. विराट कोहली वर्ल्ड के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 600 पारियों के बाद 27 हजार से ज्यादा रन बनाने का अनोखा कीर्तिमान बनाया है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 पारियों के बाद बनाए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली*- 27133 रन
सचिन तेंदुलकर- 26020 रन
रिकी पोंटिंग- 25386 रन
जैक कैलिस- 25212 रन
कुमार संगकारा- 24884 रन
राहुल द्रविड़- 24097 रन
महेला जयवर्धने- 21815 रन
सनथ जयसूर्या- 19917 रन.