India vs New Zealand 2nd T20 2019: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे T20 मैच में ये तीन खिलाड़ी दिला सकते हैं भारतीय टीम को जीत
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को ऑक्लैण्ड (Auckland) के इडेन पार्क (Eden Park) में खेला जाएगा. मैच का प्रसारण भारतीय समयनुसार सुबह 11.30 पर शुरू होगा.
India vs New Zealand 2nd T20 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को ऑक्लैण्ड (Auckland) के इडेन पार्क (Eden Park) में खेला जाएगा. मैच का प्रसारण भारतीय समयनुसार सुबह 11.30 पर शुरू होगा. बता दें कि बुधवार को वेस्टपैक स्टेडियम (Westpac Stadium) में खेले गए पहले T20 मैच में मेजबान टीम ने भारत को 80 रनों से हराते हुए तीन मैचों की T20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
भारतीय टीम शुक्रवार को जहां दूसरे T20 मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में बराबरी करने के इरादे से उतरेगी वहीं मेजबान टीम इडेन पार्क में जीत दर्ज कर इस सीरीज पर अपना कब्जा जमाने के उद्देश्य से उतरेगी. वैसे तो भारतीय टीम में एक से बढ़कर एक मैच विनर खिलाड़ी हैं लेकिन दूसरे T20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और भारतीय गेंदबाजी के स्तंभ भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) से टीम इंडिया को खासी उम्मीद रहेगी.
रोहित शर्मा:
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बल्लेबाजी के बारे में कौन नहीं जानता. जब इस धाकड़ बल्लेबाज का बल्ला चलता है तो विपक्षीय टीम के गेदबाजों की खैर नहीं होती है. बता दें कि रोहित शर्मा ने अपने T20 करियर में 91 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 32.4 की औसत और 137.8 के स्ट्राइक रेट से 2238 रन बनाए हैं. बता दें कि रोहित शर्मा ने अपने T20 करियर के 26% रन छक्कों की मदद से बनाए हैं, जिसमे 98 छक्के शामिल हैं. T20 में रोहित शर्मा का सर्वाधिक स्कोर 118 रन है.
शिखर धवन:
भारतीय टीम में 'गब्बर' के नाम से मशहूर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के बल्लेबाजी से सभी वाकिफ हैं. 'गब्बर' का बल्ला जब मैदान पर चलता है तो भारतीय टीम की जीत लगभग पक्की रहती है. शिखर धवन ने भारतीय टीम के लिए 47 T20 मैच खेलते हुए 29.3 की औसत और 133.4 के स्ट्राइक रेट से 1261 रन बनाए हैं. T20 में शिखर धवन का सर्वाधिक स्कोर 92 रन है.
भुवनेश्वर कुमार:
भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) पहले मैच में ज्यादा प्रभावी नहीं दिखे, लेकिन इस स्विंग गेंदबाज के अनुभव और प्रतिभा पर कोई शक नहीं कर सकता है. न्यूजीलैंड के मैदान पर ये गेंदबाज कभी भी विपक्षीय टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. ज्ञात को पहले वनडे मैच में मेजबान टीम के लिए ट्रेंट बोल्ट ने अपने स्विंग गेंदबाजी से भारतीय खिलाड़ियों को खासा परेशान किया था.
बता दें कि T20 फार्मेट में न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ हमेशा दबदबा रहा है. दोनों टीमों की अगर बात की जाए तो भारत और न्यूजीलैंड ने 2007 से अभी तक कुल दस T20 मैच खेले हैं जिसमें से सिर्फ दो मैच में ही भारत को जीत मिली है, और यह दोनों मैच उसने अपने घर में ही जीते हैं. सात मैचों में किवी टीम ने बाजी मारी है जबकि एक मैच रद्द हो गया था. बता दें कि न्यूजीलैंड ने अपने घर में भारत के खिलाफ अब तक तीन T20 मैच खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की है.