India vs New Zealand 2nd T20 2019: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराते हुए सीरीज में की 1-1 से बराबरी

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड (Auckland) के इडेन पार्क (Eden Park) में खेले गए दूसरे T20 मैच में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को सात विकेट से हराते हुए तीन मैचों की T20 सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. भारतीय टीम के इस जीत में कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक लगाया.

एम एस धोनी (Photo Credits : Getty)

India vs New Zealand 2nd T20 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड (Auckland) के इडेन पार्क (Eden Park) में खेले गए दूसरे T20 मैच में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को सात विकेट से हराते हुए तीन मैचों की T20 सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. भारतीय टीम के इस जीत में कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक लगाया. रोहित शर्मा के अलावा सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने (30), विजय शंकर ने (14), ऋषभ पंत ने नाबाद (40) और एम एस धोनी ने नाबाद (20) रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया.

मेजबान टीम के लिए लोकी फर्ग्युसन, ईश सोढी और डेरिल मिशेल ने क्रमशः एक-एक विकेट अपने नाम किए. मेजबान टीम के लिए इस मैच में टिम साउदी सबसे मंहगे गेंदबाज रहे. टिम साउदी ने अपने चार ओवर के स्पेल में 34 रन खर्च किए. साउदी को एक भी सफलता नहीं प्राप्त हुई.

यह भी पढ़ें- ICC World Cup 2019: टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री का प्लान, वर्ल्ड कप में विराट कोहली को इस नंबर पर बैटिंग के लिए उतार सकते हैं

इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. कीवी पारी की शुरुआत कॉलिन मुनरो और टीम सीफर्ट ने की. मुनरो जहां 12 रन बनाकर आउट हुए वहीं टीम सीफर्ट भी 12 रन बनाकर क्रुणाल पांड्या का शिकार बने. मुनरो और टीम सीफर्ट के अलावा केन विलियमसन ने (20), डेरिल मिशेल ने (1), रॉस टेलर ने (42), कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने (50), मिचेल सेंटनर ने (7), स्कॉट कुग्गेलेन ने नाबाद (2), टिम साउथी ने (3) रनों का योगदान दिया. बता दें कि मेजबान टीम ने भारत के सामने 159 रनों का लक्ष्य रखा था.

भारत के लिए दूसरे T20 मैच में क्रुणाल पांड्या सबसे प्रभावी गेंदबाज रहे. क्रुणाल पांड्या ने अपने चार ओवर के स्पेल में 28 रन खर्च कर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए. क्रुणाल पांड्या के अलावा खलील अहमद ने दो विकेट लिए. हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट अपने नाम दर्ज किए.

Share Now

\