India vs New Zealand 2nd ODI: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे मैच में बे ओवल के मैदान पर भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 324 रन का लक्ष्य रखा है. भारत के लिए उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) (87) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) (66) ने पहले विकेट के लिए 25.2 ओवर में 154 रन जोड़े. इनके अलावा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) (43), अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) (47) रन बनाए. वहीं पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) (48) रन और केदार जाधव (Kedar Jadhav) (22) रन बनाकर नाबाद रहे.
मेजबान टीम के तरफ से ट्रेंट बोल्ट और लोकी फग्र्यूसन सबसे सफल गेंदबाज रहे. जी हां ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने अपने 10 ओवर की गेंदबाजी में 61 रन खर्च कर दो विकेट लिए. वहीं लोकी फग्र्यूसन ने भी अपने 10 ओवर की गेंदबाजी में 81 रन खर्च करते हुए 2 विकेट दर्ज किए. बता दें कि मेजबान टीम के तरफ फग्र्यूसन सबसे महंगे गेंदबाज रहे.
यह भी पढ़ें- भारतीय कप्तान विराट कोहली मात्र पांच विदेशी खिलाड़ियों को ट्विटर पर करते हैं फॉलो, नाम जानकर रह जाएंगे दंग
बता दें कि भारत ने पहले वनडे मैच में मेजबान टीम को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी, जिसके साथ ही भारतीय टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे है. पहले वनडे मैच में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था.