India vs New Zealand 2nd ODI: 23वें शतक से चूके भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा, कीवी तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन ने लिया विकेट
रोहित शर्मा (Photo Credit: Getty Images)

India vs New Zealand 2nd ODI: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे मैच में भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए शानदार 87 रन बनाए. जी हां रोहित ने आज बे ओवल के मैदान पर चारो तरफ शॉट लगाए, और 96 गेदों में 87 रनों की साहसिक पारी खेली. हालांकि रोहित शर्मा 23वें शतक से चूक गए. शर्मा का विकेट लोकी फर्ग्यूसन ने लिया. बता दें कि रोहित शर्मा ने अपने इस शानदार पारी के दौरान तीन छक्के और नौ चौके लगाए.

बता दें कि भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 25.2 ओवर में 154 रन जोड़े. हालांकि इसी स्कोर पर भारतीय टीम को पहला झटका शिखर धवन के रूप में लगा. धवन ने 67 गेदों में शानदार 66 रनों की पारी खेली. धवन ने अपनी इस पारी में नौ चौके लगाए. वहीं भारतीय टीम को रोहित शर्मा के रूप में 30वें ओवर में झटका लगा.

यह भी पढ़ें- India vs New Zealand 2nd ODI: रोहित शर्मा और शिखर धवन ने लगाया शानदार हाफ सेंचुरी, भारत 20.4 ओवर में 116 रन

फिलहाल मैदान पर भारतीय कप्तान विराट कोहली 19 गेंद में तीन चौके की मदद से 16 रन बनाकर खेल रहे हैं, और मौदान पर उनका साथ अंबाती रायुडू दे रहें हैं. रायुडू ने आठ गेदों का सामना करते हुए दो रन बनाए हैं. बता दें कि भारतीय टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है.