India vs New Zealand 2nd ODI: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे मैच में बे ओवल के मैदान पर भारतीय बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी अपना कहर बरपाते हुए मेजबान टीम को 40.2 ओवरों में 234 रन के कुल योग पर समेट दिया. भारत के लिए कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए. मेजबान टीम के तरफ से इस मैच में टॉम लाथम (Tom Latham) ने (34), कोलिन मुनरो (Colin Munro) ने (31), रॉस टेलर (Ross Taylor) ने (22), हेनरी निकोलस ने (28), कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने (20), डग ब्रैसवेल (Doug Bracewell) ने (57) रन बनाए.
भारतीय टीम के लिए कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए. वहीं भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिए. मोहम्मद शमी और केदार जाधव को एक-एक विकेट मिले.
इससे पहले आज कप्तान विराट कोहली ने बे ओवल के मैदान पर टॉस जितने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, और चार विकेट के नुकसान पर 324 रन बनाए. भारत के लिए उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) (87) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) (66) ने पहले विकेट के लिए 25.2 ओवर में 154 रन जोड़े. इनके अलावा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) (43), अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) (47) रन बनाए. वहीं पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) (48) रन और केदार जाधव (Kedar Jadhav) (22) रन बनाकर नाबाद रहे.
मेजबान टीम के तरफ से ट्रेंट बोल्ट और लोकी फग्र्यूसन सबसे सफल गेंदबाज रहे. जी हां ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने अपने 10 ओवर की गेंदबाजी में 61 रन खर्च कर दो विकेट लिए. वहीं लोकी फग्र्यूसन ने भी अपने 10 ओवर की गेंदबाजी में 81 रन खर्च करते हुए 2 विकेट दर्ज किए. बता दें कि मेजबान टीम के तरफ फग्र्यूसन सबसे महंगे गेंदबाज रहे.
यह भी पढ़ें- भारतीय कप्तान विराट कोहली मात्र पांच विदेशी खिलाड़ियों को ट्विटर पर करते हैं फॉलो, नाम जानकर रह जाएंगे दंग
बता दें कि भारत ने पहले वनडे मैच में मेजबान टीम को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी, वहीं दूसरे वनडे मैच में मेजबान टीम को 90 रनों से करारी शिकस्त दी है. इसके साथ ही भारतीय टीम पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है.