India vs New Zealand 1st ODI: मोहम्मद शमी को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया
मोहम्मद शमी (Photo: Twitter)

India vs New Zealand 1st ODI: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मैक्लेरेन पार्क के मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को मैच के दौरान सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' (Player Of The Match) के खिताब से नवाजा गया है. मोहम्मद शमी ने इस मैच में महत्वपूर्ण तीन विकेट लेकर मेजबान टीम को शुरूआती झटके दिए. शमी ने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (5), कोलिन मुनरो (8) और मिशेल सैंटनर (14) का महत्वपूर्ण विकेट लिया.

बता दें कि भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मैक्लेरेन पार्क के मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 8 विकेट से हराते हुए पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम के लिए इस मैच में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी. धवन के अलावा कप्तान विराट ने भी 45 रन की शानदार पारी खेली. भारतीय टीम को लक्ष्य तक अंबाती रायडू नाबाद 13 रन और धवन नाबाद 75 रन ने पहुंचाया.

यह भी पढ़ें- India vs New Zealand 1st ODI: मोहम्मद शमी बने सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

मेजबान टीम के लिए डग ब्रैसवेल और लोकी फग्र्यूसन सबसे सफलतम गेंदबाज रहे. ब्रैसवेल ने जहां भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा (11) का विकेट लिया. वहीं लोकी फग्र्यूसन ने कप्तान विराट कोहली का विकेट चटकाया.