India vs New Zealand 1st ODI Match 2020: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच हेमिल्टन (Hamilton) के सेडन पार्क (Seddon Park) स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में भारतीय पारी की शुरुआत युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने की. बता दें कि इन दोनों बल्लेबाजों का यह पहला वनडे मुकाबला है. इसके साथ ही शॉ और अग्रवाल ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. जी हां दोनों सलामी बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए वनडे फॉर्मेट में एक साथ डेब्यू करने वाले चौथे ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं.
पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल से पहले भारतीय टीम के लिए साल 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ पारी की शुरुआत सुनील गावसकर और सुधीर नाइक ने की थी. इसके बाद साल 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में पार्थसारथी शर्मा और दिलीप वेंगसरकर ने एक साथ डेब्यू करते हुए पारी की शुरुआत की थी. इनके अलावा साल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया के लिए करुण नायर और केएल राहुल ने एक साथ डेब्यू करते हुए पारी की शुरुआत की थी.
यह भी पढ़ें- IND vs NZ Test Series 2020: टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, नवदीप सैनी को मिला मौका, देखें लिस्ट
बात करें आज के मुकाबले के बारे में तो हेमिल्टन में कीवी कप्तान टॉम लाथम (Tom Latham) ने टॉस जीतकर मेहमान टीम भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए हैं. टीम के लिए कप्तान विराट कोहली 35 गेंद में तीन चौके की मदद से 26 और श्रेयस अय्यर 34 गेंद में दो चौके की मदद से 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Two debutants opening the batting for India in ODIs: (Including the first match)
S Gavaskar/S Naik v Eng, Leeds, 1974
P Sharma/D Vengsarkar v NZ, Christchurch, 1976
KL Rahul/Karun Nair v Zim, Harare, 2016
P Shaw/M Agarwal v New Zealand, Hamilton, 2020* #INDvNZ
— Umang Pabari (@UPStatsman) February 5, 2020
इसके अलावा भारतीय टीम के लिए आउट होने वाले बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल हैं. पृथ्वी शॉ ने अपने डेब्यू मुकाबले में 21 गेदों का सामना करते हुए तीन चौके की मदद से 20 और मयंक अग्रवाल ने 31 गेंद में छह चौके की मदद से 32 रन की पारी खेली.