India vs England Women Cricket 3rd ODI 2019: तीसरे वनडे मैच में मिली हार से दुखी कप्तान मिताली राज ने दिया बड़ा बयान, कहा- मध्यक्रम की कमजोरी बन रही है हार की वजह
मिताली राज: (Photo Credit: ANI)

India vs England Women Cricket 3rd ODI 2019: तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड के हाथों दो विकेट से मात खाने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने कहा है कि टीम को मध्यक्रम को मजबूत करने की जरूरत है. बता दें कि भारतीय महिला टीम ने गुरुवार को खेले गए तीसरे वनडे मैच में अच्छी शुरुआत के बाद सिर्फ 205 रनों पर ही ढेर हो गई. स्मृति मंधाना (66) और पूनम राउत (56) ने दूसरे विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी की, लेकिन इन दोनों के बाद टीम की बल्लेबाज लगातार विकेट खोती रहीं.

मैच के बाद भारतीय कप्तान मिताली राज ने कहा, "मुझे लगता है कि हमें अगली सीरीज से पहले तीसरे वनडे को लेकर कुछ करना होगा क्योंकि हम लगातार तीसरा वनडे हार रहे हैं. झूलन के पास काफी अनुभव है, उन्होंने दूसरी गेंदबाजों की काफी मदद की है. शिखा पांडे उनके मागदर्शन में काफी आगे आई हैं."

यह भी पढ़ें- India vs England Women Cricket 3rd ODI 2019: स्मृति मंधाना और पूनम राउत की शानदार पारी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को दिया 206 रनों का लक्ष्य

मिताली ने कहा, "स्मृति और पूनम के जाने के बाद हमारी बल्लेबाजी लड़खड़ा गई, हालांकि अंत में एक और साझेदारी हुई. मैं इस जीत के लिए इंग्लैंड की कैथरीन ब्रंट (Katherine Brunt) को भी श्रेय देना चाहूंगी. उन्होंने शानदार स्पैल किया." बता दें की आज के मैच में ब्रंट ने 28 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए. भारत के मध्यक्रम को तोड़ने में उनकी भूमिका अहम रही.