India vs England, Test Series 2025: जो रूट के पास इतिहास रचने का मौका, यह खास रिकॉर्ड कर सकते हैं अपने नाम; इस मामले में स्टीव स्मिथ को छोड़ सकते हैं पीछे
टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन हमेशा चर्चा में रहा है. गेंद और बल्ले दोनों से रवींद्र जडेजा ने कई अहम मौकों पर टीम इंडिया को फायदा पहुंचाया है. अब 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है, ऐसे में रवींद्र जडेजा एक बार फिर अहम भूमिका में नजर आ सकते हैं.
England National Cricket Team vs India National Cricket Team, Test Series 2025: इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज 20 जून से होने वाला हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी. सीरीज पांच मैचों की होगी और इसी के साथ टीम इंडिया और इंग्लैंड की टीमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC) के नए सीजन का आगाज भी करने जा रही हैं. टीम इंडिया जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा करेगी जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला टेस्ट 20-24 जून लीड्स (Leeds) में, दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से 6 जुलाई बर्मिंघम (Birmingham), तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाई लॉर्ड्स (Lord's) में, चौथा टेस्ट 23-27 जुलाई मैनचेस्टर (Manchester) में और पांचवा टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लंदन (London) में खेला जाएगा. यह भी पढ़ें: India vs England Test Series 2025 Schedule: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ का शेड्यूल जारी, जानिए कब, कहां और किस दिन होंगे मुकाबले
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से रिटारमेंट का ऐलान कर दिया. रोहित शर्मा का यह फैसला इंग्लैंड दौरे के लिए चुने जाने वाली टीम इंडिया से ठीक पहले आया है. जिसके बाद अब टीम इंडिया को एक नए कप्तान की तलाश थीं. इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को नया टेस्ट कप्तान मिल गया हैं.
टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन हमेशा चर्चा में रहा है. गेंद और बल्ले दोनों से रवींद्र जडेजा ने कई अहम मौकों पर टीम इंडिया को फायदा पहुंचाया है. अब 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है, ऐसे में रवींद्र जडेजा एक बार फिर अहम भूमिका में नजर आ सकते हैं. टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड का दौरा कभी भी आसान नहीं रहा है. लेकिन इस बीच टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल के पास अपनी पहली ही सीरीज में इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. हालांकि ये काम आसान नहीं है, इसके लिए पूरी टीम इंडिया को एकजुट होकर खेलना होगा.
इन दिनों इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में जो रूट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. ऐसे में जो रूट आगामी टेस्ट सीरीज में भी इसी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे.
टीम इंडिया के खिलाफ ये रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं रूट
आगामी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के खिलाफ जो रूट के पास एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. टीम इंडिया के खिलाफ जो रूट अब तक टेस्ट क्रिकेट में 30 मैचों में 58.08 के औसत से 2846 रन बनाए हैं. अगर जो रूट आगामी टेस्ट सीरीज में 154 रन बना लेते हैं तो वह भारत के खिलाफ 3000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. ऐसा अनोखा कारनामा रिकी पोंटिंग और एलिस्टेयर कुक जैसे बल्लेबाज भी ये रिकॉर्ड अपने नाम नहीं के पाए थे. टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में जो रूट टॉप पर हैं. वहीं दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग का नाम है. रिकी पोंटिंग ने 29 मैचों में 2555 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर एलिस्टेयर कुक, चौथे नंबर स्टीव स्मिथ और पांचवें नंबर पर क्लाइव लॉयड का नाम है.
टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
जो रूट: 2846 रन (30 मैच)
रिकी पोंटिंग: 2555 रन (29 मैच)
एलिस्टेयर कुक: 2431 रन (30 मैच)
स्टीव स्मिथ: 2356 रन (24 मैच)
क्लाइव लॉयड: 2344 रन (28 मैच).
इस मामले में स्टीव स्मिथ को छोड़ सकते हैं पीछे
बता दें कि आगामी टेस्ट सीरीज में जो रूट एक और रिकॉर्ड जो अपने नाम कर सकते हैं. टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का नाम सबसे टॉप पर है. स्टीव स्मिथ ने टीम इंडिया के खिलाफ अब तक 11 टेस्ट शतक लगाए हैं. वहीं जो रूट ने 10 शतक लगाए हैं.
ऐसे में अगर जो रूट आगामी सीरीज में दो शतक लगा देते हैं तो वह टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बना जाएंगे. रिकी पोंटिंग, विव रिचर्ड्स और गैरी फिल्ड सोबर्स ने आठ-आठ शतक लगाए हैं. जिस तरह के फॉर्म में जो रूट चल रहे हैं उसको देखकर ऐसा लगता है कि वह आसानी से इन दोनों रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं.
नोट: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.