रवि शास्त्री ने कहा- टीम इंडिया की सफलता में कई लोग विराट कोहली की भूमिका को भूल गए हैं
भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले गए चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में मिली बड़ी जीत के बाद टीम इंडिया की चारो तरफ जमकर प्रशंसा हो रही है. मेजबान टीम ने इंग्लैंड से पहला टेस्ट मुकाबला हारने के बाद बाकि बचे सभी तीनों मैच में शिकस्त दी. टीम की शानदार जीत के बाद मौजूदा कोच रवि शास्त्री ने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है.
नई दिल्ली, 8 मार्च: भारत बनाम इंग्लैंड (India vs England) क्रिकेट टीम के बीच खेले गए चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में मिली बड़ी जीत के बाद टीम इंडिया की चारो तरफ जमकर प्रशंसा हो रही है. मेजबान टीम ने इंग्लैंड से पहला टेस्ट मुकाबला हारने के बाद बाकि बचे सभी तीनों मैच में मेहमान टीम को शिकस्त दी. टीम की शानदार जीत के बाद मौजूदा कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है. इसके अलावा उन्होंने कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की भी सराहना की है.
हेड कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली के बारे में बात करते हुए कहा है कि लोग टीम की सफलता में कोहली के योगदान को भूल गए हैं. उन्होंने कहा, 'बहुत सारे लोग टीम इंडिया की सफलता में कोहली के योगदान को भूल गए हैं. अगर मेरी और उनकी मानसिकता एक जैसी नहीं होती तो हम कहीं भी जा सकते थे. वह भी मेरी ही तरह सोचता है. वो प्रोफेशनिल्जम, वर्क एथिक, फिटनेस और फील्डिंग का स्तर ऊंचा चाहते थे.'
इसके अलावा उन्होंने कहा, 'वह टीम में चारो तरफ सकारात्मक एनर्जी पसंद करते हैं. कोहली चाहते हैं कि जीत या हार के बाद कोई बहाना न बनाया जाए. निर्णय आने के बाद बिना किसी के ऊपर उंगली उठाए सभी अपनी जिम्मेदारी लेंगे. यही वजह है कि ये टीम कोई बहाने नहीं बनाती और आज इतनी बेहतरीन टीम है.'