India vs England 5th T20 2025 Live Streaming: आज पांचवें टी20 में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड (Photo Credits: Twitter)

Indian National Cricket Team vs England National Cricket Team 5th T20 2025 Live Streaming: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच चौथा टी20 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 3-1 से आगे हैं. टीम इंडिया ने पहले टी20 में इंग्लैंड को आसानी से हराया. जबकि दूसरे टी20 में मैच काफी करीबी था लेकिन अंत में तिलक वर्म के शानदार पारी की बदलौत भारतीय टीम ने जीत दर्ज की. फिर तीसरे टी20 में इंग्लैंड ने वापसी करते हुए टीम इंडिया को 26 रन से करारी शिकस्त दी. हालांकि चौथे टी20 में भारतीय टीम ने 15 रन से जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा जमाया. अब पांचवें टी20 को जीतकर भारतीय टीम की नजरें सीरीज को 4-1 खत्म करने पर होगी. दूसरी और, इंग्लैंड की टीम पांचवें टी20 को जीतना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.

यह भी पढें: India vs England, 5th T20I Stats And Record Preview: वानखेड़े में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, कल के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टी20 मुकाबला कब खेला जाएगा?

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टी20 मुकाबला आज रविवार यानी 2 फरवरी को भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले का टॉस आधे घंटे पहले होगा.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टी20 मुकाबला कहां देखें?

भारत में टीवी पर भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर किया जाएगा. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से मुकाबला का लुफ्त उठा सकतें हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

टीम इंडिया: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह.

इंग्लैंड: फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.