सूर्यकुमार यादव ने शार्दुल ठाकुर के साथ बातचीत में किया बड़ा खुलासा, बताया कैसे आर्चर की पहली ही गेंद पर जड़ा शानदार सिक्स, देखें वीडियो

भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 18 मार्च को अहमदाबाद में खेले गए चौथे T20 मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को आठ रन से शिकस्त दी. इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए अपना दूसरा T20I मुकाबला खेल रहे 30 वर्षीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 31 गेंद में 57 रन की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली.

शार्दुल ठाकुर और सूर्यकुमार यादव (Photo Credits: Twitter/BCCI)

India vs England 4th T20I Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 18 मार्च को अहमदाबाद (Ahmedabad) में खेले गए चौथे T20 मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को आठ रन से शिकस्त दी. इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए अपना दूसरा T20I मुकाबला खेल रहे 30 वर्षीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 31 गेंद में 57 रन की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने अपने T20I क्रिकेट का पहला रन जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की गेंद पर फाइन लेग में छक्का लगाते हुए बनाया. इसके अलावा टीम के लिए तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने अहम मौकों पर विकेट चटकाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया. ठाकुर ने चौथे T20 मुकाबले में चार ओवर की गेंदबाजी करते हुए तीन सफलता प्राप्त की.

मैच खत्म होने के बाद शार्दुल ठाकुर और सूर्यकुमार यादव का एक वीडियो बीसीसीआई (BCCI) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में ठाकुर के साथ हुए बातचीत में सूर्यकुमार यादव ने बताया है कि उन्होंने जोफ्रा आर्चर की पहली ही गेंद पर कैसे छक्का जड़ा. दरअसल ठाकुर ने यादव से पूछा कि आपने आर्चर जैसे तेज गेंदबाज की पहली ही गेंद पर कैसे छक्का जड़ा जबकि वह आपके T20I क्रिकेट करियर की पहली गेंद थी. इसपर यादव ने मुस्कुराते हुए कहा, मैंने उसको हमेशा देखा है कि वह नए बल्लेबाज को हमेशा बैकफुट पर रखना चाहता है. मैं उसके अगेंस्ट में पिछले दो तीन साल से आईपीएल में खेल चूका हूं.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng ODI Series 2021: इन 2 खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मिलना चाहिए था मौका

इसके अलावा उन्होंने बताया कि, वह अपना यह शॉट बहुत पहले से खेलते आ रहे हैं. उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट, लोकल क्रिकेट और जहां उन्होंने क्रिकेट स्टार्ट किया था वहां भी उन्होंने यह शॉट खुब खेला है. उन्होंने बताया कि उनका यह घरेलू शॉट धीरे-धीरे अब इंटरनेशनल लेवल पर आ गया है.

Share Now

\