India vs England 2nd ODI Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पुणे (Pune) स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए हैं. टीम के लिए अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 108 रन की सर्वाधिक शतकीय पारी खेली. राहुल ने अपनी इस पारी के दौरान 114 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और दो छक्के लगाए.
भारतीय टीम के लिए केएल राहुल के अलावा उपकप्तान रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत करते हुए 25 गेंद में पांच चौके की मदद से 25, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 17 गेंद में चार, कप्तान विराट कोहली ने 79 गेंद में तीन चौके और एक छक्का की मदद से 66, विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत ने 40 गेंद में तीन चौके और सात छक्के की मदद से 77, हार्दिक पंड्या ने 16 गेंद में चार छक्के और एक चौका की मदद से 35 और क्रुणाल पांड्या ने नौ गेंद में एक चौका की मदद से नाबाद 12 रन की पारी खेली.
KL Rahul ➞ 108
Rishabh Pant ➞ 77
Virat Kohli ➞ 66
A strong batting performance has powered India to 336/6 in the second ODI 👀#INDvENG ➡️ https://t.co/t8SUo38VoP pic.twitter.com/axAGv101Lo
— ICC (@ICC) March 26, 2021
यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 2nd ODI 2021: केएल राहुल ने जड़ा वनडे क्रिकेट करियर का 5वां शतक
मेहमान टीम इग्लैंड के लिए दूसरे वनडे मुकाबले में टॉम करन (Tom Curran) ने दो सफलता प्राप्त की. करन ने केएल राहुल और ऋषभ पंत को अपना शिकार बनाया. टॉम के अलावा टीम के लिए आर. टॉपले ने भी दो विकेट चटकाए. उन्होंने शिखर धवन और हार्दिक पंड्या को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके अलावा टीम के लिए सैम करन और आदिल रशीद ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.