India vs Bangladesh Test Series 2024: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, 'जड्डू' बना सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स

बांग्लादेश के खिलाफ रवींद्र जडेजा ने 3 टेस्ट मैच खेले हैं. इस बीच रवींद्र जडेजा ने 6 पारियों में 36.33 की औसत से 6 विकेट अपने नाम किए हैं. रवींद्र जडेजा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/78 का रहा है. बल्लेबाजी की बात करें तो रवींद्र जडेजा ने 3 टेस्ट की 4 पारियों में 148 की शानदार औसत से 148 रन बनाए हैं.

रवींद्र जडेजा (Photo Credits: Twitter)

Indian National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team, Test Series 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेली जानी हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) खेले जाएंगे. दो मैचों की रेड बॉल सीरीज 19 सितंबर से चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में शुरू होगी. सीरीज के पहले टेस्ट के लिए टीम का ऐलान 8 सिंतबर को किया गया हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम की कमान सौंपी गई हैं. वहीं, टेस्ट टीम में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी हुई हैं. India vs Bangladesh Test Series 2024: चेन्नई में इन धुरंधर खिलाड़ियों ने मचाई हैं सबसे ज्यादा तबाही, यहां देखें एमए चिदंबरम स्टेडियम के दिलचस्प आंकड़ें

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. हाल ही में बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को उसके घर पर क्लीन स्वीप करके आ रही है. ऐसे में बांग्लादेश का कॉन्फिडेंस काफी हाई होगा और बांग्लादेश की टीम उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी.

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 में टीम इंडिया फिलहाल पहले पायदान पर मौजूद है. बांग्लादेश की टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. इस सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी. आगामी सीरीज में रवींद्र जडेजा कुछ अहम रिकॉर्ड्स भी बना सकते हैं. चलिए उन आकंड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं.

300 टेस्ट विकेट पूरे कर सकते हैं रवींद्र जडेजा

टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2012 में खेला था. अब तक रवींद्र जडेजा ने 72 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान रवींद्र जडेजा ने 294 विकेट अपने नाम किए हैं. इस सीरीज में अगर रवींद्र जडेजा 6 विकेट लेते हैं तो उनके 300 टेस्ट विकेट पूरे हो जाएंगे. ऐसा करने वाले रवींद्र जडेजा भारत के 7वें गेंदबाज बन जाएंगे. टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा से ज्यादा विकेट सिर्फ जहीर खान (311 विकेट), ईशांत शर्मा (311 विकेट), हरभजन सिंह (417 विकेट), कपिल देव (434 विकेट), रविचंद्रन अश्विन (516 विकेट) और अनिल कुंबले (619 विकेट) ने लिए हैं.

इस मामले में कपिल देव को छोड़ सकते हैं पीछे

रवींद्र जडेजा ने भारतीय सरजमीं पर 44 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान रवींद्र जडेजा ने 87 पारियों में 20.86 की औसत से 213 विकेट लिए हैं. अगर इस सीरीज में रवींद्र जडेजा 7 विकेट लेते हैं तो वह कपिल को पीछे छोड़ देंगे. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भारतीय सरजमीं पर 65 टेस्ट मैच खेले थे और इस दौरान 26.49 की औसत से 219 विकेट अपने नाम किए थे. कपिल देव ने 11 बार 5 विकेट हॉल लिए और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9/83 का रहा था.

भारतीय सरजमीं पर रवींद्र जडेजा बना सकते हैं ये अनोखा रिकॉर्ड

भारतीय सरजमीं पर रवींद्र जडेजा ने अबतक 44 टेस्ट खेले हैं. इस दौरान रवींद्र जडेजा ने 60 पारियों में 1,824 रन बनाए हैं. जडेजा की औसत 39.65 की रही है. वहीं, 14 बार नाबाद पवेलियन लौटे हैं. अगर इस सीरीज में जड्डू 176 रन बनाते हैं तो भारतीय सरजमीं पर 2,000 रन पूरे कर लेंगे. रवींद्र जडेजा ने यहां 3 शतक और 12 अर्धशतक भी लगाए हैं. रवींद्र जडेजा 300 विकेट के साथ 3,000 रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय आलराउंडर भी बन सकते हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन

बांग्लादेश के खिलाफ रवींद्र जडेजा ने 3 टेस्ट मैच खेले हैं. इस बीच रवींद्र जडेजा ने 6 पारियों में 36.33 की औसत से 6 विकेट अपने नाम किए हैं. रवींद्र जडेजा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/78 का रहा है. बल्लेबाजी की बात करें तो रवींद्र जडेजा ने 3 टेस्ट की 4 पारियों में 148 की शानदार औसत से 148 रन बनाए हैं. इस दौरान रवींद्र जडेजा के बल्ले से 2 अर्धशतक निकला है. बांग्लादेश के अलावा रवींद्र जडेजा ने अफगानिस्तान के खिलाफ 6 विकेट लिए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

West Indies vs Bangladesh 2nd T20 2024 Scorecard: दूसरे टी20 बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 130 रनों का टारगेट, गुडाकेश मोती ने की शानदार गेंदबाजी, देखें स्कोरकार्ड

Australia vs India 3rd Test 2024 Day 5 Scorecard: टीम इंडिया की पहली पारी 260 रन पर सिमटी, ऑस्ट्रेलिया को मिली 185 रनों की बढ़त; केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने जड़ा अर्धशतक, देखें स्कोरकार्ड

WI vs BAN 2nd T20I 2024 Mini Battle: वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश दूसरे टी20 के मिनी बैटल में कौन मरेगा बाजी? लिटन दास और अल्जारी जोसेफ समेत इन दिग्गजों की टक्कर पर होंगी नजरें

IND vs AUS 3rd Test 2024 Day 5 Live Streaming: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट होगा ड्रा? महत्वपूर्ण होगा आखिरी दिन, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

\