IND vs BAN Series 2019: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विराट और रोहित से की मुलाकात, देखें तस्वीर
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विराट और रोहित से की मुलाकात (Photo Credits: Twitter/BCCI)

India vs Bangladesh Series 2019: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच अगले महीनें खेले जानें वाले तीन मैचों की T20 सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए गुरुवार को टीम इंडिया का ऐलान किया गया. T20 सीरीज के लिए जहां टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया गया है, वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार दोहरा शतक जड़ने वाले युवा बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) की T20 टीम में दुबारा वापसी हुई है.

बता दें कि गुरुवार को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एवं मौजूदा बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और सचिव जय शाह (Jay Shah) ने चयनसमिति की बैठक से इतर कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से मुलाकात की. इस दौरान अन्य महत्वपूर्ण लोग भी मौजूद रहे. इस बैठक के बाद BCCI ने एक तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है.

तस्वीर को ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि, 'सीनियर चयनसमिति की दोपहर बाद बैठक में सभी के चेहरों पर मुस्कान है. बैठक में बांग्लादेश के खिलाफ T20 और टेस्ट टीम घोषित की गई.' यह भी पढ़ें- IND vs BAN Series 2019: बांग्लादेश के खिलाफ T20 और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में मिला इन नए खिलाड़ियों को मौका, देखें लिस्ट

बता दें कि भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहला मुकाबला T20 मुकाबला दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में तीन नवंबर को खेला जाएगा. वहीं इस इस सीरीज का दूसरा और तीसरा मुकाबला क्रमशः सात और 10 नवंबर को सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) राजकोट (Rajkot) और विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Vidarbha Cricket Association Stadium) नागपुर (Nagpur) में खेला जाएगा.

वहीं T20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 14 से 18 नवंबर के बीच इंदौर (Indore) के होलकर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) और दूसरा टेस्ट मुकाबला 22 से 26 नवंबर के बीच कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में खेला जाएगा.