India vs Bangladesh 2nd Test Match 2019: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच आज कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन (Eden Gardens) क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे ऐतिहासिक टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने मेहमान टीम के उपर अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया है. जी हां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रहे मेहमान टीम के बल्लेबाज भारतीय तेज गेदबाजों के सामने झुझते हुए नजर आ रहे हैं. आलम ये है कि बांग्लादेश की टीम महज 14.2 ओवर में 38 रन के स्कोर पर पांच विकेट गवांकर मैदान में संघर्ष करती हुए नजर आ रही है.
मेहमान टीम के लिए पारी की शुरुआत ईमरुल कायेस और शादमान इस्लाम ने की. टीम को पहला झटका ईमरुल कायेस के रूप में लगा. कायेस बांग्लादेश की बल्लेबाजी पारी के सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के हाथों एलबीडबल्यू हुए. कायेस ने 15 गेदों का सामना करते हुए महज चार रन की पारी खेली. कायेस के अलावा कप्तान मोमीनुल हक ने सात गेदों में 0, मोहम्मद मिथुन ने दो गेदों में 0, मुश्फीकुर रहीम ने चार गेंद में 0 और शादमान इस्लाम ने 52 गेंद में पांच चौके की मदद से 29 रन की पारी खेली.
This is sheer class from @y_umesh. Picks up his third wicket of the day 💪💪
Live - https://t.co/kcGiVn0lZi@Paytm | #INDvBAN pic.twitter.com/hKTUOZAHOW
— BCCI (@BCCI) November 22, 2019
Ishant Sharma gets the breakthrough on Day 1 of the #PinkBallTest.
Live - https://t.co/kcGiVn0lZi @Paytm | #INDvBAN pic.twitter.com/y3cKUanCLy
— BCCI (@BCCI) November 22, 2019
बांग्लादेश के लिए फिलहाल महमदुल्ला सात गेंद में 0 और विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास आठ गेंद में दो चौके की मदद से नौ रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया की बात करें तो तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अबतक सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की है, वहीं इशांत शर्मा और उमेश यादव ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की है.