India vs Bangladesh 2nd Test Match 2019: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन (Eden Gardens) क्रिकेट स्टेडियम में खेले रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में विकेटकीपर खिलाड़ी रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने बांग्लादेशी बल्लेबाज महमदुल्लाह (Mahmudullah) का विकेट के पीछे कैच लपके हुए एक नया कीर्तिमान रच दिया है. जी हां साहा अब टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में विकेट के पीछे 100 शिकार करने वाले विकेटकीपर खिलाड़ी बन गए हैं.
रिद्धिमान साहा से पहले भारत के लिए अबतक टेस्ट क्रिकेट में 100 से अधिक सफलता प्राप्त करने का श्रेय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) (294), सैयद किरमानी (Syed Kirmani) (198) और नयन मोंगिया (Nayan Mongia) (107) के नाम है. बता दें कि रिद्धिमान साहा ने अपनी 100 सफलता 37वें मैच की 50वीं पारी में प्राप्त की है.
Wriddhiman Saha takes an exceptional catch! 🤯
The India wicket-keeper has now crossed 100 dismissals in Test cricket.
Bangladesh are in deep trouble as they lose their sixth wicket.
Follow #INDvBAN live 👇https://t.co/WIrstRq3Vm pic.twitter.com/e0Aiu1vcfc
— ICC (@ICC) November 22, 2019
बात करें आज के मुकाबले के बारे में तो बांग्लादेश के कप्तान मोमीनुल हक ने (Kolkata) के ईडन गार्डन (Eden Gardens) क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. टीम का स्कोर का लंच तक छह विकेट के नुकसान पर 73 रन है. टीम के लिए फिलहाल नईम हसन दो गेंद में 0 और अबू जायेद बिना कोई गेंद खेले 0 रन बनाकर खे रहे हैं.
That will be Lunch on Day 1 of the #PinkBallTest.
Bangladesh won the toss, but India have most certainly won the session. And the pace trio have done all the damage once more.
Bangladesh 73/6 #INDvBAN pic.twitter.com/9oSbf6TGAn
— BCCI (@BCCI) November 22, 2019
टीम के लिए आउट होने वाले बल्लेबाज ईमरुल कायेस 4, मोमीनुल हक 0, मोहम्मद मिथुन 0, मुश्फीकुर रहीम 0, शादमान इस्लाम 29, महमदुल्लाह 6 हैं. टीम का स्कोर 21.4 ओवर के बाद छह विकेट के नुकसान पर 73 रन है.