India vs Bangladesh 2nd Test Match 2019: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन (Eden Gardens) क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए ऐतिहासिक टेस्ट मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohl) की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने मेहमान टीम बांग्लादेश को पारी और 46 रन से हराते हुए इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है. बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 41.1 ओवर में 195 रन पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने 96 गेदों का सामना करते हुए 13 चौके की मदद से सर्वाधिक 74 रन की पारी खेली. भारत के लिए दूसरी पारी में तेज गेंदबाज उमेश यादव ने पांच सफलता प्राप्त की. यादव के अलावा इशांत शर्मा ने चार विकेट चटकाया. इस दौरान दोनों टीमों के बीच कई रिकॉर्ड्स बनें, जो इस प्रकार है-
1- भारत बनाम बांग्लादेश के बीच अबतक 11 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने आज मेहमान टीम को नौवीं बार हराया. वहीं भारत और बांग्लादेश की टीम भारत में तीन बार आमने-सामने हुई हैं जिसमें भारत ने तीनों बार जीत दर्ज की है.
2- दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले डे-नाईट मुकाबले में भारत ने बाजी मारी. यह भी पढ़ें- Ind vs Ban 2nd Test 2019: भारत ने बांग्लादेश को ईडन गार्डन में पारी और 46 रन से हराया
3- ईडन गार्डन में टीम इंडिया ने विराट कोहली की अगुवाई में 11वीं बार पारी और अंतर से जीत दर्ज की है. साथ ही पारी के अंतर से भारत की लगातार चौथी जीत रही.
4- टीम इंडिया ने ईडन गार्डन में लगातार सातवीं बार अपनी पारी घोषित की और यह एक विश्व रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था.
5- भारतीय तेज गेंदबाजों ने टेस्ट में 19 विकेट लिए और यह सिर्फ दूसरा मौका है जब भारत में खेले गए टेस्ट में भारतीय स्पिनरों को एक भी विकेट नहीं मिला. इससे पहले साल 2017 के कोलकाता टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाजों ने 17 विकेट लिए थे.
6- कप्तान विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर सिर्फ 86 पारी में 5000 टेस्ट रन पूरे किए और इस मामले में उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (97 पारी) का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा.
7- विराट कोहली का अब कप्तान के तौर पर 41 अंतरराष्ट्रीय शतक हो गए हैं और इस मामले में उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
8- कप्तान विराट कोहली ने 27वां टेस्ट शतक लगाया और डे-नाईट टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनें, साथ ही यह उनका 70वां अंतरराष्ट्रीय शतक है और इस मामले में उनसे आगे सिर्फ रिकी पोंटिंग (71) और सचिन तेंदुलकर (100) हैं.
9- विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर 20वां टेस्ट शतक लगाया और रिकी पोंटिंग 19 का रिकॉर्ड तोड़ा. यह भी पढ़ें- Ind vs Ban 2nd Test 2019: भारत ने अपनी पहली पारी 347/9 पर की घोषित
10- ऋद्धिमान साहा टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से 100 शिकार करने वाले चौथे विकेटकीपर बनें. उन्होंने 37वें टेस्ट में यह रिकॉर्ड बनाया.
बता दें कि भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को ईडन गार्डन में शानदार गेंदबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' और पूरे सीरीज के दौरान शानदार गेंदबाजी के लिए 'प्लेयर ओफ द सीरीज' का अवार्ड दिया गया है.