India vs Australia भारत और क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश के बीच बुधवार को यहां शुरू होने वाले चार दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन का खेल बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया. लगातार बारिश के कारण खिलाड़ी मैदान से दूर रहे और मौसम लगातार खराब ही रहा. सिडनी में मंगलवार रात को ही बारिश शुरू हो गई थी और लगभग पूरे दिन बारिश होने के कारण मैदान काफी गीला हो गया. स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजे बारिश कुछ देर के लिए रुकी और मैदानकर्मियों ने पिच और आउटफील्ड को तैयार करने की कोशिश की.
इसके बाद दोबारा बारिश नहीं होने की स्थिति में टास का समय साढ़े तीन बजे रखा गया और मैच चार बजे शुरू होना था. लेकिन तीन बजे पहले दिन का खेल एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया. अगले तीनों दिन अब आधे घंटे का अतिरिक्त खेल होगा.
यह भी पढ़े: माइकल क्लार्क ने भारत के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए अपनी टीम को दिया ये गुरुमंत्र
भारतीय सहयोगी स्टाफ के कुछ सदस्य हालात के आकलन के लिए सुबह मैदान पर आए। खराब मौसम के कारण टीम मैदान पर नहीं पहुंची.