India vs Australia सीरीज से पहले पूर्व कंगारू कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस भारतीय खिलाडी को लेकर दी अपनी टीम को चेतावनी

ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे सफल कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने भारतीय टीम के शानदार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के वर्तमान बल्लेबाजी फॉर्म को लेकर अपनी टीम को उनसे बचकर रहने के लिए चेताया है.

रिकी पोंटिंग ( Photo credit -PTI)

ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे सफल कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने भारतीय टीम के शानदार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के वर्तमान बल्लेबाजी फॉर्म को लेकर अपनी टीम को उनसे बचकर रहने के लिए चेताया है. जी हां रोहित शर्मा न सिर्फ बैटिंग से बल्कि अपनी कप्तानी से भी लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. उन्हें जब-जब कप्तानी का मौका मिला उन्होंने खुद को साबित कर के दिखाया है. रोहित के कप्तानी के फैंस आजकल बहुत मिल जायेंगे लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एवं पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने रोहित शर्मा को लेकर अपनी खुलकर प्रतिक्रिया दी है.

अक खबर के अनुसार भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है. रिकी पोंटिंग ने कहा कि जब मैं मुंबई इंडियंस के साथ था तभी रोहित शर्मा की नेतृत्व क्षमता मुझे काफी पसंद आया था. उन्होंने कहा कि रोहित में एक अच्छे कप्तान के सभी गुण मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें- IND VS AUS T-20 2018: कैसे रोक पाएंगे कंगारू गेंदबाज विराट का बल्ला, देखिए कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड

हम आपको बता दें की भारत का 21 नवंबर से ऑस्ट्रेलियाई दौरा शुरु हो रहा है. दोनों टीमों के बीच पहले टी 20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. वैसे रोहित शर्मा अपनी बल्लेबाजी से ही नहीं बल्कि कप्तानी से भी लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. उन्हें जब जब कप्तानी का मौका मिला उन्होंने खुद को साबित करके दिखाया है.

Share Now

\