India vs Australia 1st Test: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में 235 रनों का स्कोर खड़ा किया है. एडिलेड ओवल मैदान पर जारी इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड (72) ने सबसे अधिक रन बनाए. मेजबान टीम की पारी समाप्त होने के साथ ही भोजनकाल की घोषणा कर दी गई. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरे दिन शनिवार का खेल बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ. इसके बाद मैदान पर उतरे शुक्रवार के नाबाद बल्लेबाज हेड और मिशेल स्टॉर्क (15) ने 27 रन जोड़कर टीम को 204 के स्कोर तक पहुंचाया लेकिन इसी स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने स्टॉर्क को विकेट के पीछे खड़े ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करा ऑस्ट्रेलिया को दिन का पहला झटका दिया.
इस बीच बारिश फिर से शुरू हुई और दोनों टीमों के बीच मैच फिर रुक गया. बारिश के बंद होने के बाद मैच शुरू हुआ और हेड ने नाथन ल्योन (24) के साथ 31 रनों की साझेदारी कर टीम की पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन मोहम्मद शमी ने यहां ऑस्ट्रेलिया को दूसरा बड़ा झटका दिया. शमी ने यहां 235 के स्कोर पर हेड को पंत के हाथों कैच आउट करा पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद शमी ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को समाप्त करने में अधिक समय नहीं लगाया और 235 के ही स्कोर पर जोश हेजलवुड को आउट कर मेजबान टीम का 10वां विकेट भी गिरा दिया. हेजलवुड विकेट के पीछे पंत के हाथों लपके गए। उन्हें खाता खोलने का मौका भी नहीं मिला.
ल्योन इस पारी में नाबाद रहे. भारत के लिए इस पारी में रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन विकेट हासिल किए. इसके अलावा इशांत शर्मा और शमी को दो-दो सफलताएं मिली. भारत ने अपनी पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा (123) के शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 250 रनों का स्कोर खड़ा किया था.