India vs Australia 4th Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर दूसरे दिन शुक्रवार को भारतीय बल्लेबाजों ने आतिशी पारियां खेलीं. जी हां जहां कल भारतीय पारी की शुरुआत करने आए मयंक अग्रवाल ने शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी थी वहीं भारतीय मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद 130 रन बनाए थे. आज सुबह कल के नाबाद बल्लेबाज पुजारा और विहारी ने पारी की शुरुआत की. विहारी जहां 42 रन बनाकर आउट हुए वहीं पुजारा ने 193 रन की शानदार पारी खेली. लेकिन आज के मैच में सबसे खास पंत का शतक रहा. जी हां भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant)ने आज अपने आक्रामक अंदाज में 189 गेंद खेलते हुए 159 रन की शानदार पारी खेली. पंत ने इस दौरान 15 चौके और एक छक्के लगाए. पंत के अलावा आज मैदान पर रविंद्र जडेजा का भी जलवा देखने को मिला, जडेजा ने 81 की तेजतर्रार पारी खेली.
बता दें कि 159 रन की नाबाद पारी खेलने वाले ऋषभ पंत पहले ऐसे एशियाई विकेटकीपर बन गए हैं जिन्होंने एशिया से बाहर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए हुए सबसे बड़ी पारी खेली हो. इससे पहले ये रिकॉर्ड बांग्लादेश के विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम के नाम था. उन्होंने 2017 में वेलिंटन में 159 रन की पारी खेली थी. पंत ने सिडनी में 159 रन की नाबाद पारी खेली. ऐसे में वो पहले स्थान पर आ गए हैं. तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोइन खान हैं. जिन्होंने 137 रन की पारी खेली थी. दिनेश चंडीमल ने 2016 में चेस्टर ले स्ट्रीट में 126 रन बनाए थे.
Pantastic ! Wonderful 100 from @RishabPant777 , 2nd overseas century and now the 2nd highest run getter in the series after Pujara. Yeah Baby! Sitter pic.twitter.com/k8HNvJjFMm
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 4, 2019
भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के द्वारा नाबाद 159 रन की शानदार पर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज विरेन्द्र सहवाग ने ट्विटर पर ट्विट करते हुए इस बल्लेबाज की खुब प्रशंसा की है. सहवाग ने ट्विट कर लिखा कि पंत इस मैच में पुजारा के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हो गए हैं. साथ ही विरेन्द्र सहवाग ने ऋषभ पंत को बेबी सीटर कहकर भी संबोधित किया.