India vs Australia 4th Test: ऑस्ट्रेलिया में पहली बार सीरीज जीतने के बाद चेतेश्वर पुजारा को मिले दो बड़े सम्मान
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को इस श्रृंखला में 2-1 से करारी मात देकर इस सीरीज को जीत अपने नाम कर लिया है.
India vs Australia 4th Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को इस श्रृंखला में 2-1 से करारी मात देकर इस सीरीज को अपने नाम कर लिया है. बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टेस्ट मैचों में यह पहला मौका है जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराया हो. इस जीत में जिस खिलाड़ी का सबसे बड़ा योगदान रहा वो हैं टीम इंडिया की नई दीवार चेतेश्वर पुजारा. पुजारा को सीरीज़ में उनके बेहतरीन खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. पुजारा ने इस सीरीज़ में 3 शतक और एक अर्धशतक के साथ 74.42 के औसत से सबसे अधिक 521 रन बनाए.
भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाजी के रीढ़ चेतेश्वर पुजारा ने मैच के बाद कहा, 'ये एक बेहतरीन फीलिंग है. हम लोग ओवरसीज़ में इस जीत के लिए लंबे वक्त से कड़ी मेहनत कर रहे थे, और खासकर ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना कभी भी आसान नहीं रहता. मेरे लिए पहला शतक खास था, एडिलेड में स्कोर करना और 1-0 से बढ़त लेना हमारे लिए फायदेमंद रहा. हम काफी मेहनत कर रहे थे." इसके साथ ही पुजारा बोले कि 'मैं एक बल्लेबाज़ के तौर पर सिर्फ पेस और बाउंस पर काम कर रहा था. साथ ही साथ दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में खेलने से मेरी तकनीक में भी सुधार हुआ. मेरे लिए ये सब तैयारी से हुआ और अब मैं अच्छी तरह से तैयार हूं.'
चेतेश्वर पुजारा ने वर्तमान टीम को अब तक की सर्वश्रेष्ठ टीम करार दिया है. पुजारा ने कहा, 'मैं अब तक जितनी भी भारतीय टीमों का हिस्सा रहा हूं उनमें से ये अब तक की सबसे बेस्ट है. मैं हमारे सभी गेंदबाज़ों को भी बधाई देना चाहूंगा. हम सिर्फ चार गेंदबाज़ों के साथ खेले और 20 विकेट लेने आसान नहीं होता. इसलिए सारा श्रेय हमारे तेज़ गेंदबाज़ और स्पिनर्स को जाता है. पुजारा ने आगे कहा, 'अगली टेस्ट सीरीज करीब 6-7 महीने बाद है, इससे मुझे तैयारी के लिए थोड़ा समय मिलेगा. मैं व्हाइट-बॉल क्रिकेट खेलना चाहूंगा, लेकिन टेस्ट क्रिकेट मेरी प्राथमिकता है, और यह हमेशा रहेगी.'
बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर जारी चौथे टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया. चौथे दिन भी बारिश ने मैच में दखल दिया था और खेल शुरू होने में देरी हुई थी. मैच के दौरान भी बारिश ने खलल डाला था और इसी कारण चौथे दिन का खेल जल्दी खत्म कर दिया गया था. मैच के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के छह रनों के साथ उतरनी थी. भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 622 रनों पर घोषित कर दी थी और ऑस्ट्रेलिया को चौथे दिन पहली पारी में 300 रनों पर ही ढेर कर दिया था. भारत पर पहली पारी के आधार पर 322 रनों की बढ़त थी और उसने मेजबान टीम को फॉलोऑन देने का फैसला किया था.
बता दें कि यह 31 साल में पहली बार है था जब ऑस्ट्रेलिया अपने घर में फॉलोऑन खेल रही थी. वहीं चार मैचों की सीरीज में भारत पहले से ही 2-1 की बढ़त बनाए हुए थी. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सोमवार को सिडनी टेस्ट के पांचवें व आखिरी दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया. पूरे दिन में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. अंपायरों ने दिन का खेल रद्द किया और इसके साथ ही टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया. विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की.