India vs Australia 4th Test: पूर्व भारतीय कप्तान को नहीं पसंद आई चौथे टेस्ट मैच में खेल रही विराट सेना, निकाली भड़ास

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में खेलता न देखकर आश्चर्य जताया है.

टीम इंडिया (Photo: BCCI Twitter)

India vs Australia 4th Test: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में खेलता न देखकर आश्चर्य जताया है. पूर्व कप्तान का मानना है ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के टीम में होने से बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अतिरिक्त विकल्प मिलता है. गांगुली ने बताया, ' हार्दिक पांड्या को 13 सदस्यीय टीम में न होने से मैं काफी हैरान हूं क्योंकि वह बल्ले और गेंद दोनों के साथ टीम के लिए प्रदर्शन करता है. इसके अलावा टीम इंडिया को एक सीमर के रूप में भी अच्छा विकल्प मिलता है. मैं इस बात से भी हैरान हूं कि इशांत के फिट न होने पर भुवनेश्वर को टीम में क्यों नहीं शामिल किया गया.'

बता दें कि पूर्व कप्तान ने सिडनी टेस्ट के लिए दो स्पिन गेंदबाजों को खिलाने का सुझाव दिया था. हालांकि पूर्व कप्तान की इस बात का असर विराट की टीम में दिखा. ये बात अलग है कि गांगुली रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में देखना चाहते थे. जबकि भारतीय टीम सिडनी में रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव के साथ खेल रही है. इसके अलावा गांगुली ने कहा, 'अगर भारत को दूसरा स्पिनर खिलाना है तो वो उन्हें अश्विन के 100 प्रतिशत फिट होने की पुष्टि करनी होगी. क्योंकि अगर कुछ गलत होता है तो टीम केवल तीन गेंदबाजों के साथ रह जाएगी.' ज्ञात हो कि अश्विन एडिलेड टेस्ट के दौरान पेट में खिंचाव के वजह से टीम से बाहर हो गए हैं.

यह भी पढ़ें- India vs Australia 4th Test: कप्तान विराट कोहली के भरोसे पर फिर खरे नहीं उतरे लोकेश राहुल, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ रहा है मजाक

बता दें कि आज भारतीय कप्तान कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. भारतीय पारी की शुरुआत लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल ने की. लोकेश राहुल (K. L. Rahul) इस मैच में एक बार फिर नाकाम रहे, और 9 रन रन बनाकर जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) का शिकार बनें. वहीं भारतीय टीम में अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने 112 गेदों में 77 रनों का योगदान दिया. मयंक को नाथन लियोन ने अपने जाल में फसाया.

वहीं भारतीय मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा एक तरफ से विकेट पर टिके रहे. पुजारा को पहले कप्तान विराट कोहली 23 का साथ मिला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की और विशाल स्कोर की आस जगाई. टी टाइम तक दोनों ने टीम इंडिया को कोई नुकसान नहीं होने दिया. मगर चाय के बाद पहले ही ओवर में जोश हेजलवुड ने टीम इंडिया को करारा झटका दिया. उन्होंने कप्तान कोहली को विकेटकीपर पेन के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को बड़ी सफलता दिलाई. कोहली 23 रन बनाकर आउट हुए.

यह भी पढ़ें- विराट कोहली की राह पर चला दुनिया का नंबर-1 T20 गेंदबाज, पिता के निधन के बावजूद उतरा मैदान पर

इसके बाद पुजारा ने भारतीय उपकप्तान रहाणे 18 के साथ चौथे विकेट के लिए 48 रन जोड़े. रहाणे अच्छी लय में लौटते कि इससे पहले ही स्टार्क ने उन्हें टिम पैन के हाथों कैच आउट कराकर टीम इंडिया को तगड़ा झटका दिया. इसके पुजारा ने मैदान पर आए युवा बल्लेबाज हनुमा विहारी नाबाद 39 रन के साथ और कोई विकेट का क्षति नही होने दिया. चेतेश्वर पुजारा ने इस मैच में अपने क्रिकेट कैरियर का 18वां शानदार शतक लगाया. पुजारा आज के दिन का खेल समाप्त होने के बाद 130 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारतीय टीम चार विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाकर सुखद स्थिति में है.

ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने सबसे अधिक दो विकेट लिए, वहीं मिशेल स्टॉर्क और नाथन लॉयन को एक-एक सफलता मिली.

Share Now

संबंधित खबरें

SA vs PAK, 3rd ODI Match 2024 Scorecard: तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 309 रनों की टारगेट, सईम अय्यूब ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

IND W vs WI W, 1st ODI Match 2024 Full Highlights: पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से रौंदा, रेणुका ठाकुर सिंह ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें मैच का हाइलाइट्स

NZ W vs AUS W, 3rd ODI Match 2024 Key Players To Watch Out: तीसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी कांटे की टक्कर, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

IND W vs WI W, 1st ODI Match 2024 Scorecard: पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से दी करारी शिकस्त, स्मृति मंधाना के बाद रेणुका ठाकुर सिंह ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\